New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/28/UfpwEDklunlG9JAOKwYb.jpg)
New OTT Release
/newsnation/media/media_files/2025/04/28/1IC5pKtv0nlbsHIcg9Ik.jpg)
1/7
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म ‘कॉस्टाओ’ इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 1990 के गोवा के एक कस्टम ऑफिसर कॉस्टाओ की कहानी है. इस फिल्म को 1 मई को जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/04/28/hEJRnYQFD7jpFuM0oPxz.jpg)
2/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर जल्द ही वेब सीरीज ‘कुल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंग्स’ में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में उनके अलावा रिद्धि डोगरा भी अहम किरदार में हैं. ये सीरीज 2 मई को जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगी.
/newsnation/media/media_files/2025/04/28/R4PF5B4bIMsMMqgwTep7.jpg)
3/7
अर्जेंटीना की कॉमिक बुक पर बेस्ड वेब सीरीज ‘द इटर्नॉट’ में आपको साइंस-फिक्शन का मजा मिलेगा. इस सीरीज में ब्यूनस आयर्स में एलियन इनवेजन के खिलाफ सर्वाइवर्स की जंग देखने को मिलेगी. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 30 अप्रैल रिलीज हो रही है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/04/28/25QUXN01SROcpwkSAi0d.jpg)
4/7
मलयालम कॉमेडी फिल्म ‘ब्रोमांस’ पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है. अब ये फिल्म 1 मई को जी5 पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो एक मजेदार ट्रिप पर निकलते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/28/GHXFdXAGweQzP81Re3L2.jpg)
5/7
साउथ एक्टर नितिन और श्रीलीला की तेलुगु एक्शन-रोमांटिक फिल्म ‘रॉबिनहुड’ पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के करीब एक महीने बाद ये फिल्म 2 मई को जी5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/28/UGyp6ntqhH0SZoGkWqMB.jpg)
6/7
अगर आपको क्राइम-थ्रिलर फिल्में देखने का शौक है, तो आपके लिए ‘अनदर सिंपल फेवर’ ओटीटी पर दस्तक दे रही है. इस डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म की कहानी शादी के दौरान मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 1 मई को रिलीज हो रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/28/ClbRkeWwfhNJKmrGWqSn.jpg)
7/7
प्यार, धोखा और मर्डर मिस्ट्री से भरपूर वेब सीरीज ‘ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स’ 1 मई को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है. इस सीरीज में एक हाई प्रोफाइल किलिंग का मामला दिखाया गया है.
Entertainment News in Hindi
Bollywood News in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
मनोरंजन की खबरें
netflix
OTT
new ott release this week
News Movies
OTT new movies