सीमा सजदेह ने सोहेल खान से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी, सलमान और खान परिवार को लेकर कही ये बात

Seema Sajdeh on Separation With Sohail Khan: सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने हाल ही में खुलासा किया कि तलाक के मुश्किल दौर में उन्हें सलमान खान और पूरे खान परिवार का भरपूर साथ मिला.

Seema Sajdeh on Separation With Sohail Khan: सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने हाल ही में खुलासा किया कि तलाक के मुश्किल दौर में उन्हें सलमान खान और पूरे खान परिवार का भरपूर साथ मिला.

author-image
Uma Sharma
New Update
Seema Sajdeh on Separation With Sohail Khan

Seema Sajdeh Sohail Khan

Seema Sajdeh on Separation With Sohail Khan: यह कहना गलत नहीं होगा कि तलाक का मतलब हमेशा रिश्तों का पूरी तरह टूट जाना नहीं होता. मशहूर निर्माता-निर्देशक सोहेल खान और उनकी एक्स पत्नी सीमा सजदेह इसका उदाहरण हैं. दोनों ने 2022 में आपसी सहमति से तलाक लिया था, लेकिन इसके बावजूद उनके रिश्ते में कड़वाहट नहीं आई. ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ फेम सीमा सजदेह ने हाल ही में खुलासा किया कि इस मुश्किल दौर में उन्हें सलमान खान और पूरे खान परिवार का भरपूर साथ मिला.

Advertisment

सलमान खान और परिवार की सीमा ने की तारीफ

हाल ही में उषा काकड़े प्रोडक्शंस को दिए एक इंटरव्यू में सीमा सजदेह ने अपने ससुराल वालों के साथ रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि तलाक के बाद भी खान परिवार का रवैया उनके प्रति कभी नहीं बदला. सीमा ने कहा, “मेरे परिवार ने, खासकर इस मुश्किल समय में मेरा पूरा साथ दिया. सलमान और उनका परिवार हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा.”

उन्होंने आगे कहा कि भले ही उनका और सोहेल खान का तलाक हो चुका हो, लेकिन उनके रिश्ते आज भी परिवार के तौर पर मजबूत हैं. सीमा ने कहा, “मेरा तलाक हो गया है, लेकिन मेरे बच्चे आधे खान हैं और आधे सजदेह. यह परिवार हमेशा मेरा ही रहेगा. हमने पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला लिया, लेकिन हम आज भी एक परिवार हैं. सोहेल मेरे बच्चों के पिता हैं और यह कभी नहीं बदल सकता.”

खान परिवार को बताया आदर्श

सीमा सजदेह ने खान परिवार की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें एक आदर्श परिवार बताया. उन्होंने कहा, “वो हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने मुझे कभी भी अलग-थलग महसूस नहीं होने दिया.”

ये भी पढ़ें: अरुण गोविल ने एआर रहमान के कम्यूनल पर दिया रिएक्शन, बोले- ‘अगर भेदभाव होता तो शाहरुख-सलमान स्टार कैसे बनते?’

Sohail khan Seema Sajdeh
Advertisment