/newsnation/media/media_files/2025/05/13/FF71Ew7FPoYIZzR4MBVe.jpg)
रोती-बिलखती दिखी सीमा की बहन
Viral Video: पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद मोदी सरकार ने भारत में रहे पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश पाकिस्तान वापस जाने के लिए कह दिया था, जिसके बाद से कई पाकिस्तानी भारत छोड़ वहां जा चुके हैं. हालांकि अवैध तरीके से भारत आने वाली सीमा हैदर अब तक पाकिस्तान नहीं लटी हैं, जिसके बाद लोग उन्हें पाकिस्तान भेजने की मांग हो रही है, लेकिन सीमा ने इस विषय पर चुप्पी साध रखी है.
रोती-बिलखती दिखी सीमा की बहन
इसी बीच अब हाल ही में सीमा हैदर की बहन रीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सीमा से पाकिस्तान वापस आने की गुहार लगा रही है. वहीं इस वीडियो में रीमा भारत को लेकर भी कुछ ऐसा कहती नजर आई है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, सीमा हैदर के पूर्व पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है रि सीमा की बहन रीमा हैं. इस वीडियो में रीमा बुर्का पहने रोती-बिलखती सीमा हैदर से घर वापस आने की अपील कर रही है. वहीं रीमा हैदर ने वीडियो में सीमा से ये भी कहा है कि 'भारत-पाकिस्तान के बीच हालात ठीक नहीं हैं, तुम्हारे बच्चे वहां सुरक्षित नहीं हैं, तुम वापस आ जाओ. तुम्हें कोई नहीं मारेगा. तुम गुलाम हैदर भाई की पत्नी हो, वो तुम्हें माफ कर देंगे. कोई तुम्हें कुछ नहीं कहेगा. अपने बच्चों का सोचो.' इसलिए सीमा को तुरंत अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान आ जाना चाहिए.'
मोदी-योगी से कही ये बात
वहीं वीडियो में रीमा आगे कहती है, 'मोदी जी-योगी जी से कहना चाहूंगी कि हमारी मदद करें. जब वहां वीजा वाले लोगों का वीजा खारिज कर वापस भेज सकते हैं तो सीमा को क्यों नहीं भेज सकते. वह चार बच्चों को गैर-कानूनी तरीके से ले गई है. उसका कोई तलाक नहीं हुआ है. वो झूठ बोलती है. हमारी मदद करिए, हम बेबस हैं.' अब सीमा की बहन का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि सीमा हैदर 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आई थी. इस समय ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही हैं. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की, जिसके बाद हाल ही में सीमा ने सचिन की बेटी को जन्म दिया है.
ये भी पढ़ें- गंभीर एक्सीडेंट के बाद भी अस्पताल में खुद को गाने के रोक नहीं पाए पवनदीप राजन, बेड पर इस हाल में भी लगाए सुर