/newsnation/media/media_files/2025/05/13/7DRTdIMNkjMzOip3ZTh6.jpg)
अस्पताल में गाते दिखे पवनदीप
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Pawandeep Rajan Viral video: सिंगर और इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन का बीते दिनों अमरोहा में भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया था. इसी बीच अब उनका अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेड पर अपने सुरों से लोगों को एंटरटेन करते दिख रहे हैं.
अस्पताल में गाते दिखे पवनदीप
Pawandeep Rajan Viral video: सिंगर और इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) का बीते दिन अहमदाबाद के पास भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया था. खबरों के मुताबिक उत्तराखंड से दिल्ली की ओर सफर कर रहे पवनदीप की कार रविवार देर रात अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में एक खड़े कैंटर से टकरा गई. इस इस दुर्घटना में पवनदीप राजन क गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी कई सरज्री हुई. वहीं अब सिंगर धीरे-धीरे रीकवरी कर रहे हैं. इस बीच पवनदीप राजन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर ही गाना गाते दिख रहे हैं.
अस्पताल में गाते दिखे पवनदीप
जी हां, गंभीर चोट लगने के बाद भी पवनदीप राजन खुद को गाने से रोक नहीं पाए और अस्पताल के बेड पर ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पवनदीप राजन सिंगर अरिजीत सिंह का फेमस गाना 'जो भेजी थी दुआ, वो जाकर आसमां' गाते नजर आ रहे हैं. इस हालत में भी उनके सुरों की मिठास सुनकर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं पवनदीप राजन के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस राहत की सांस ले रहे हैं और उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को कुमाऊनी सिंगर गोविंद दिगारी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने पवनदीप को टैग करते हुए लिखा- 'तेरी जिंदादिली को सेल्यूट है यार पवन.'
बता दें कि पवनदीप रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 12वें के विनर रह चुके हैं. इस शो के बाद वह कई म्यूजिक वीडियोज में अपनी आवाज दे चुके हैं. उनके पास अपना म्यूजिक स्टूडियो भी है, जिसमें वह नए-नए गाने रिकॉर्ड करते हैं. वह सिंगिंग के साथ-साथ तबला, गिटार और ढोलक जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में माहिर हैं.
ये भी पढ़ें- कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बने पेरेंट्स, बेबी गर्ल के साथ वायरल हो रही कपल की तस्वीर, जानें सच्चाई