/newsnation/media/media_files/2025/05/02/7v2S2gxSRx2UUCgYj9dU.jpg)
सीमा की इस तस्वीर से मचा बवाल
Seema Haider viral photo: पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद मोदी सरकार ने कड़ा रुख अपना लिया है. सरकार ने भारत में रहे पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश पाकिस्तान वापस जाने के लिए कह दिया है. अब तक कई पाकिस्तानी भारत छोड़ भी चुके हैं. हालांकि अवैध तरीके से भारत आने वाली सीमा हैदर अब तक पाकिस्तान नहीं लटी हैं, जिसके बाद लोग उनको लेकर सवाल उठा रहे हैं.
आर्मी वाली ड्रेस में दिखीं सीमा
इसी बीच अब हाल ही में सीमा हैदर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तोजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह पाकिस्तान आर्मी वाली ड्रेस में नजर आ रही हैं. सीमा की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. लोग उनकी इन तस्वीरों को देखकर उन्हें पाकिस्तान आर्मी की कैप्टन होने का दावा कर रहे हैं. हालांकि सीमा हैदर की पाकिस्तान आर्मी ड्रेस वाली तस्वीरें असली है या फिर AI जेनरेटेड इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.लेकिन सीमा की इन तस्वीरों को देखकर काफी हद तक तो यही लग रहा है कि ये एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाई गई है, क्योंकि इस तरह की तस्वीरों को बनाना, अब तकनीकी रूप से बहुत आसान हो चुका है.
वकील ने दी सफाई
वहीं सीमा की इन तस्वीरों को लेकर फिलहाल, भारत सरकार और पाकिस्तान सरकार की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और यह मामला सोशल मीडिया तक ही सीमित है. वहीं सीमा के पाकिस्तान न जाने को लेकर उनके वकील एपी सिंह ने कहा, "जब वह पाकिस्तान में थी, तब उसका पति से तलाक हो गयी था. इसके बाद ही वह सचिन से मिली और फिर नेपाल में उन्होंने सनातन धर्म के अनुसार विवाह किया. भारत आने के बाद, उसने कानूनी रूप से सनातन धर्म अपनाया और फिर सभी रीति-रिवाजों का पालन करते हुए विवाह किया. उनकी बेटी का नाम मीरा है, उसके दस्तावेज ATS के पास हैं. सीमा कभी भी अपने ससुराल और अस्पताल के अलावा कहीं और नहीं गई. उसे पहलगाम की घटना से जोड़ना गलत है."
ये भी पढ़ें- इस रिएलिटी शो में होस्ट ने खुलेआम लड़कियों के उतरवाए कपड़े और करवाए यौन मुद्राएं, अब महिला आयोग ने उठाया ये बड़ा कदम