इस रिएलिटी शो में होस्ट ने खुलेआम लड़कियों के उतरवाए कपड़े और करवाए यौन मुद्राएं, अब महिला आयोग ने उठाया ये बड़ा कदम

House Arrest Controversy: रियलिटी शो हाउस अरेस्ट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शो के होस्ट एजाज खान महिला कंटेस्टेंट्स से कैमरे के सामने अश्लील हरकतें करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

House Arrest Controversy: रियलिटी शो हाउस अरेस्ट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शो के होस्ट एजाज खान महिला कंटेस्टेंट्स से कैमरे के सामने अश्लील हरकतें करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-02T153908.092

इस वीडियो ने मचाया बवाल

House Arrest Controversy: टीवी एक्टर एजाज खान का नाम अक्सर विवादों में घिरा रहता है. अब एक बार फिर उनका नाम एक नए विवाद से जुड़ गया है. इन दिनों  एजाज खान ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर स्ट्रीम होने वाले रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ को होस्ट करते हैं. इसी शो के दौरान एजाज महिला कंटेस्टेंट्स के साथ कुछ ऐसी अश्लीलल हरकतें करते दिखें, जिसकी वजह से वह विवादों में आ गए है.

Advertisment

इस वीडियो ने मचाया बवाल

दरअसल, हाल ही में शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शो के होस्ट एजाज खान महिला कंटेस्टेंट्स से जबरदस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वो महिलाओं को मेल कंटेस्टेंट्स के साथ यौन मुद्राएं करने और कैमरे के सामने अपने कपड़े उतारने को कहते हैं . हालांकि महिलाओं ऐसा करने से मना भी करती हैं, बावजूद इसके उनके साथ जबरदस्ती की जा रही है. अब इस वीडियो को देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. फैंस इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं. 

NCW ने की शो बंद करने की मांग

वहीं  मामला राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) तक पहुंचा और अब NCW ने अश्लीलता को बढ़ावा देने के लिए उल्लू ऐप की आलोचना की है और अश्लील सामग्री को लेकर सीईओ और होस्ट को तलब किया है. NWC का कहना है कि इस तरह  के शोज मनोरंजन के नाम पर  यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देती है. ऐसे में एजाज खान के इस रियलिटी शो को बंद किया जाना चाहिए. इसके अलावा ओटीटी पर भी सरेआम अश्लील सामग्री परोसे जाने पर रोक लगनी चाहिए. इसके लिए जल्द से जल्द ओटीटी पर सेंसरशिप लगाई जानी चाहिए और इस तरह की सामग्री को लेकर कोई सख्त रुख अपनाया जाना चाहिए, ताकि कोई भी किसी भी तरह की अश्लील सामग्री परोसने से पहले 100 बार सोचे.

ये भी पढ़ें- अनुराग डोभाल ने रचाई लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग शादी, आयशा खान ने शेयर की पहली तस्वीर

Entertainment News in Hindi latest entertainment news HOUSE ARREST Ajaz Khans Ajaz Khan show House Arrest Controversial Show House Arrest विवादित शो हाउस अरेस्ट
      
Advertisment