/newsnation/media/media_files/2025/01/29/0Y8GbbtbpRkFjsRSMIqq.jpg)
कंगना रनौत ने मोनालिसा को लेकर क्या कहा?
Kangana Ranaut on Monalisa dusky skin: प्रयागराज महाकुंभ 2025 से वायरल हुई कंजी आंखों वाली लड़की मोनालिसा इस वक्त इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. हर कोई मोनालिसा की खूबसूरती और उनकी आंखों का दीवाना है. महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा भोंसले की कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें उनकी खूबसूरती देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में कंगना रनौत ने मोनालिसा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.
कंगना रनौत ने की मोनालिसा की तारीफ
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में मोनालिसा की एक बचपन की फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी सादगी और खूबसूरत आंखें देखते ही बन रही है. कंगना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- 'यह एक युवा लड़की मोनालिसा अपनी नेचुरल ब्यूटी की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन गई है. लेकिन मुझे उन लोगों से नफरत हो रही हैं जो उसे फोटोज और इंटरव्यू के लिए परेशान कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मैं खुद को यह सोचने से नहीं रोक पा रही क्या ग्लैमर वर्ल्ड में हमारे पास सांवले रंग वाली भारतीय सुंदरता है? क्या लोग युवा अभिनेत्रियों को उसी तरह पसंद करते हैं जैसे वो अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा बसु, दीपिका और रानी मुखर्जी को करते थे?'
एक्ट्रेसेज के गोरी दिखने पर बोली ये बात
कंगना रनौत ने नो पोस्ट में आगे लिखा कि 'अब सारी एक्ट्रेसेस इतनी गोरी क्यों दिखने लगी हैं. वो भी जो अपनी जवानी के दिनों में डार्क थीं. लोग जैसे मोनालिसा को पसंद कर रहे हैं वैसे यंग एक्ट्रेसेस को पसंद क्यों नहीं करते. ग्लूटाथिऑन इंजेक्शन और लेजर ट्रीटमेंट काफी बढ़ गया है.' मोनालिसा के लिए कंगना द्वारा की गई ये तारीफ इस वक्त चर्चा में है.
मोनालिसा इस फिल्म में आएंगी नजर
बता दें कि महाकुंभ मेले में माला बेचकर फेमस होने वाली मोनालिसा को उनकी खूबसूरती की वजह से बाॅलीवुड में फिल्म करने का भी ऑफर मिल गया है.
फिल्मकार सनोज मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा को बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का ऑफर दिया. वहीं इस ऑफर पर मोनालिसा और उसके परिवार ने भी हामी भर दी है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में मोनालिसा रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल अदा करेंगी. इस फिल्म की शूटिंग पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग जगहों पर अप्रैल से जून तक होगी. वहीं अक्टूबर या नवंबर में इस फिल्म के रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है.