/newsnation/media/media_files/2025/01/29/ugYnB9QuWmGZYcq5zRxu.jpg)
मिलिंद सोमन ने पत्नी संग लगाई आस्था की डुबकी
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने आ रहे हैं. वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी तमाम सितारे प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अब तक भाग्यश्री (Bhagyashree), रेमो डीसूजा (Remo Dsouza), हेमा मालिनी (Hema Malini) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra),अनुपम खेर (Anupam Kher) जैसे कई सेलेब्स महाकुंभ में पहुंच कर संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इसी बीच अब हाल ही में मिलिंद सोमन ने अपनी बीवी अंकिता कोंवर के साथ मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
पत्नी संग लगाई आस्था की डुबकी
मिलिंद ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें वह पीली धोती पहने और गले में रुद्राक्ष धारण किए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह अपनी पत्नी का हाथ थामे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते और फिर स्नान के बाद सूरज देवता को अर्घ्य देते भी नजर आए हैं. इतना ही नहीं इस दौरान दोनों आम जनता के बीच महाकुंभ मेले का आनंद लेते भी नजर आए हैं.
भगदड़ पर जताया दुख
वहीं, महाकुंभ की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मिलिंद ने कैप्शन में लिखा है- 'मौनी अमावस्या के खास दिन अंकिता कोंवर के साथ महाकुंभ में आकर धन्य हो गया! ऐसा आध्यात्मिक स्थान और अनुभव मुझे याद दिलाता है कि अस्तित्व की विशालता में मैं कितना छोटा और महत्वहीन हूं और यहां हमारा हर पल कितना खास है.' वहीं इस दौरान मिलिंद ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को लेकर भी अपना दुख व्यक्त किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, मैं कल रात की घटना से दुखी हूं और मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हर हर गंगे! हर हर महादेव.'
ये भी पढ़ें- 'ये तो बीफ...', महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे मुस्लिम डायरेक्टर, तो सोशल मीडिया पर मचा बवाल