'ये तो बीफ एक्टर है', महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे मुस्लिम डायरेक्टर, तो लोग करने लगे ट्रोल

Mahakumbh 2025: कुंभ मेले में हाल ही में बॉलीवुड के मुस्लिम डायरेक्टर कबीर खान डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. ऐसे में कबीर खान के संगम में डुबकी लगाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

Mahakumbh 2025: कुंभ मेले में हाल ही में बॉलीवुड के मुस्लिम डायरेक्टर कबीर खान डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. ऐसे में कबीर खान के संगम में डुबकी लगाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (dv d48)

कबीर खान पर भड़के हिंदू

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने आ रहे हैं. वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी तमाम सितारे प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अब तक प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra),अनुपम खेर (Anupam Kher), भाग्यश्री (Bhagyashree) और रेमो डीसूजा (Remo Dsouza), हेमा मालिनी (Hema Malini) जैसे कई सेलेब्स महाकुंभ में पहुंच कर संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड के मुस्लिम फिल्म मेकर कबीर खान डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. 

Advertisment

कबीर खान ने कुंभ जाने को लेकर की बात

कबीर खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान महाकुंभ में शामिल होने के पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा कि 'ये 12 साल में एक बार ही आता है. बहुत एक्साइटेड हूं, जिंदगी में एक बार तो ऐसा अवसर मिलता है. मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि यहां पहुंच सका हूं मैं. अगले दो-तीन दिन यहां रहेंगे हम. जब कुंभ आए हैं तो स्नान करेंगे ही करेंगे.'

हिंदू-मुस्लिम पर कही ये बात

इतना ही नहीं इस बातचीत के दौरान कबीर खान ने अपने मुस्लिम होने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'ये हिन्दू मुसलमान की चीजें नहीं होती हैं, ये हमारे मुल्क की चीजें हैं. यहां हमारी मुल्क की सभ्यता की चीजें हैं, इसमें हिन्दू मुसलमान नहीं होता है.अगर आप हिन्दुस्तानी हैं तो हर चीज आपको महसूस करनी चाहिए.' वहीं कबीर खान की ये बातें सुनकर एक तरफ जहां कुछ लोग  उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. 

कबीर खान पर भड़के लोग

एक यूजर ने कबीर खान को ट्रोल करते हुए कहा कि- 'ये तो बीफ एक्टर है', वहीं एक यूजर ने लिखा है- 'महाकुंभ केवल हिंदुओं का पर्व है', एक ने कबीर खान को ट्रोल करते हुए लिखा है- इनकी हिंदू वाइफ मिनी माथुर कहां हैं. ये अकेले क्यों आए हैं.?' एक ने कहा- ये है कौन, इनको किसने बुलाया? एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा- ऐसे लोगों को कुंभ के आसपास भी भटकने मत दो ', वहीं एक ने तो इसे कबीर खान का पब्लिसिटी स्टंट तक बता दिया है. कबीर के इस वीडियो पर  लगातार यूजर्स इसी तरह के कमेंट कर रहे हैं, जिसे पढ़ते-पढ़ते आप थक जाएंगे.

नीचे पढ़ें लोगों के कमेंट्स

MixCollage-29-Jan-2025-01-07-PM-3198

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ से पहले इस एक्ट्रेस ने बताया था आंखों देखा हाल, भीड़ को लेकर कही थी ये बात


 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi kabir khan Prayagraj हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Bollywood Director Kabir Khan Maha Kumbh 2025 director kabir khan takes holy dip kabir khan on maha kumbh ganga snan kabir khan mahakumbh
      
Advertisment