Sushant Singh Rajput unseen videos: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने बेहद कम समय में लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाई थी. टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक का उनका सफर बेहद यादगार रहा. हालांकि जब उन्होंने मौत को गले लगाया तो हर कोई चौंक गया था. 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मौत आज भी अनसुलझी पहेली है.
देखें सुशांत की अनदेखी झलकियां
वहीं अगर आज वह जिंदा होते तो 39 साल के होते हैं. आज एक्टर की 39वीं बर्थ एनिवर्सरी है. भले ही सुशांत आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा है. ऐसे में आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपके लिए उनसे जुड़ी कुछ ऐसी वीडियोज लेकर आए हैं, जिसमें वह खुशनुमा पल बीताते नजर आ रहे हैं. सुशांत की ये वीडियोज देखकर आप एक बार को उन्हें याद कर जरूर भावुक हो उठेगें.
गर्लफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम बीताते दिखें
इस वीडियो में सुशांत अपनी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ वादियों के बीच एंजाॅय करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को अपनी बाहों में पकड़ा हुआ है. दोनों एक चट्टान पर बैठे मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती काफी खूबसूरत दिख रहे हैं.
को-एक्ट्रेस संग रिहर्सल करते दिखें
सुशांत अपनी को-एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ इस वीडियो में अपनी हिट फिल्म 'केदारनाथ' के गाने 'स्वीटहार्ट' पर रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं.इस दौरान सुशांत सिंह के स्टेप्स और उनके उनके चेहरे की खुशी देखने लायक है.
मस्ती भरा दिखा अंदाज
इस वीडियो में सुशांत सिंह के वो पल देखने को मिल रहे हैं जो कभी सामने नहीं आए. वीडियो में सुशांत कभी बातें करते नजर आ रहे हैं. तो कभी कार में बैठे दिख रहे हैं तो कभी कार की छत पर लेटे. सुशांत सिंह का ये मस्ती भरा अंदाज उनके फैंस को इमोशनल कर रहा है.
अपनी ही फिल्म का आनंद लेते आए नजर
सुशांत का ये वीडियो भी काफी खूबसूरत है, जिसमें वह टीवी पर खुद की फिल्म ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ देखते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में सीन चल रहा है जब सुशांत धोनी के रूप में क्रिकेट पिच पर खड़े होते हैं.
डांस से जीत रहे दिल
डांसर सुब्बालक्ष्मी के साथ इस वीडियो में सुशांत डांस करते नजर आ रहे है.वीडियो में सुशांत की मस्ती देखते ही बन रही है.
गजल गाते हुए सुशांत
बता दें कि सुशांत को एक्टिंग के साथ-साथ डांसिग, सिंगिग का भी काफी शौक था. उनकी डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती थीं.वहीं कई वीडियो में उन्हें भजन करते हुए भी देखा जा चुका है. हालांकि इस वीडियो में आप एक्टर को गजल गाते हुए सुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मुसीबत में सैफ अली खान का परिवार! एक के बाद एक हो रहे हादसे, अब एक्टर की बहन हुईं जख्मी