मुसीबत में सैफ अली खान का परिवार! एक के बाद एक हो रहे हादसे, अब एक्टर की बहन हुईं जख्मी

Saif Ali Khan family: जहां एक तरफ सैफ अली खान हॉस्पिटल में एडमिट हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन सबा पटौदी को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी कौ हैरान कर के रख दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Pddroject (12)

मुसीबत में सैफ अली खान का परिवार

Saif Ali Khan family: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. बीते दिनों एक शख्स ने उनके घर में घुसकर उनपर 6 बार चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में एक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. यहां एक्टर की सर्जरी भी गई, जिसके बाद फिलहाल सैफ अली खान बेड रेस्ट पर हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान को आज यानी मंगलवार दोपहर तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. हॉस्पिटल में उनकी अच्छी रिकवरी को देखते हुए डॉक्टर्स अब उन्हें घर जाने की सलाह दे सकते हैं. 

Advertisment

सैफ की बहन को क्या हुआ?

इसी बीच अब हाल ही में उनकी बहन सबा अली खान को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर के रख दिया है. दरअसल, सबा ने हाल ही में अपने इंस्टा पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह चोटिल नजर आ रही हैं. सबा कि ये तस्वीर देख फैंस हैरान होते नजर आ रहे हैं. सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर सैफ के बाद अब सबा को क्या हुआ है? तो आइए आपके इस सवाल का जवाब हम दे देते हैं. 

MixCollage-21-Jan-2025-10-53-AM-7155

सैफ के बेटे भी दिखे थे जख्मी

दरअसल, सबा की उंगली में फ्रैक्चर है, जिसका खुलासा उन्होंने खुद फोटो शेयर कर के किया है. उन्होंने जो फोटो शेयर कि है उसमें उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ दिख रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पहले तो सबा ने अपने भाई सैफ का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने लिखा है कि- 'भाई से मिलकर और उनके साथ टाइम बिता कर काफी अच्छा लगा. मैं खुश हूं कि भाई काफी पॉजिटिव हैं और तेजी से रिकवर हो रहे हैं.' इसके आगे पोस्ट में सबा ने अपनी चोट के बारे में बताते हुए लिखा- 'आज मेरी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है तो मुझे एहसास हुआ है कि कैसे तुम्हें और अब्बा को क्रिकेटर खेलने के दौरान चोट लगती थी.'  बता दें कि सबा ही नहीं बीते दिनों सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान के हाथ पर भी क्रेप बैंडेज लगा दिखा था. जिसके बाद लोग ये क्यास लगाने लगे थे कि सैफ के साथ-साथ उके बेटे भी जख्मी हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने बेचा अपना आलीशान अपार्टमेंट, जानें कितने करोड़ का हुआ मुनाफा?

latest bollywood news Saif Ali Khan attacker Bollywood News in Hindi Saif Ali Khan saif ali khan attack ibrahim ali khan Entertainment News in Hindi Saba Ali Khan Saif Ali Khan Attack Case saif ali khan attacked with knife
      
Advertisment