Navjot Singh Sidhu House inside pics: खेल का मैदान हो या राजनीति का रण, हर जगह उनका अंदाज हंसमुख और खुशमिजाज रहा है. उनको कुछ लोग कमेंट्री किंग के नाम से जानते तो कुछ लोग उन्हें शायरी के बादशाह कहते हैं. हम बात कर रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) की. नवजोत सिद्धू की जिंदादिली और उनकी जिंदगी के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपने कभी उनका घर देखा है, जो बेहद आलीशान और खूबसूरत है. तो आइये देखते है नवजोत सिंह सिद्धू का घर जो 600 साल पुराने पेड़ों से सजाया गया है. इसके अलावा उनके घर में बहुत सी ऐसी चीजें है, जो आपको हैरान कर देंगी.
देखिए नवजोत सिंह सिद्धू का घर
/newsnation/media/media_files/2024/11/29/PQXxOTWXIClyROAdA7QB.jpg)
बता दे कि, नवजोत सिंह सिद्धू के घर की तस्वीरें उस समय सामने आई जब कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने उनके घर पहुंचे थे. उस दौरान की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहीं थी, जिसमें सिद्धू के आलिशान घर की झलक देखने को मिली थी.
2015 में फैमिली के साथ हुए इस घर में शिफ्ट
/newsnation/media/media_files/2024/11/29/KDehCumFqOYdUdJxio8h.jpg)
नवजोत सिंह सिद्धू का यह घर साल 2014 में बना था और इसी दौरान उनका गृह प्रवेश भी हुआ था. लेकिन उस वक्त सिद्धू की फैमिली यहां शिफ्ट नहीं हुई थी. करीब एक साल बाद जुलाई 2015 में उनकी फैमिली इस घर में शिफ्ट हुई.
25 करोड़ का है सिद्धू का घर
/newsnation/media/media_files/2024/11/29/N8yHWsrlcLImWRqRQhyq.webp)
अमृतसर में बने सिद्धू के इस घर की चर्चा पूरे पंजाब में हो चुकी है. जब यह बनकर तैयार हुआ तो इसकी कीमत को लेकर खबरों का बाजार खासा गर्म रहा था. खबरों की मानें तो नवजोत सिंह सिद्धू का ये आलिशान घर करीबन 25 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. जो कि 49 हजार 500 वर्ग फीट में बना हुआ हैं. इस घर में स्वीमिंग पूल, जिम और स्पा जैसी तमाम लग्जरी फैसिलिटीज शामिल हैं.
गार्डन में लगे हैं 100 से 600 साल पुराने पेड़
/newsnation/media/media_files/2024/11/29/8a82EQGumesLffAh3knx.jpg)
वही नवजोत सिंह सिद्धू के घर के गार्डन के चारों तरफ 100 से 600 साल पुराने पेड़ लगाए गए हैं. जिन्हें चेन्नई, गोवा और बेंगलुरु से मंगवाया गया था. जिसमें ऑलिव प्रजाति के पेड़ों की ऊंचाई 8 से 12 फीट है. इसके अलावा बोगन विलिया के 10 पेड़ हैं, जो करीब 100 से 150 साल पुराने हैं.
ढ़ाई करोड़ की शिवलिंग है बेहद खास
/newsnation/media/media_files/2024/11/29/2SiTcpQqAsDatTrgRhu1.jpg)
वही सिद्धू के घर में एक और चीज है जो बहुत खास है, इसकी चर्चा भी तब खूब हुई थी जब सिद्धू ने अपने घर में ग्रहप्रवेश किया था. वो खास चीज है शिवलिंग जिसे सिंगापुर से मंगवाया गया है, इस शिवलिंग की कीमत साल 2014 में करीबन ढ़ाई करोड़ रुपए बताई गई थी. नवजोत सिंह सिद्धू के घर में शिवलिंग की स्थापना के लिए अलग-अलग जगहों से पंडितों को भी बुलाया गया था.
घर में है कई बेशकीमती मूर्तियां
/newsnation/media/media_files/2024/11/29/UWayV0RnzdM7WfQzxPlW.jpg)
इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू के घर में बने मंदिर में माता गायत्री, भगवान गणेश और दूसरे भगवानों की बेशकीमती मूर्तियां भी लगाई गई हैं. वही नवजोत सिंह सिद्धू के घर के कमरों, गेस्ट हाउस, लोन सभी जगह पर बेहद बेशकीमती सजावट की चीजें लगी है. नवजोत सिंह सिद्धू का घर अमृतसर में बेहद मशहूर है. देखने वाले उनके घर की खूबसूरती की खूब तारीफ करते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: बत्तियां बुझते ही बिग बाॅस का घर बना oyo! इंटिमेट होते कंटेस्टेंट का वीडियो वायरल, भड़के नेटिजन्स