Bigg Boss 18: बत्तियां बुझते ही बिग बाॅस का घर बना oyo! इंटिमेट होते कंटेस्टेंट का वीडियो वायरल, भड़के नेटिजन्स

Bigg Boss 18 private video leak: 'बिग बॉस 18' से कंटेस्टेंट का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद नेटिजन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इस वीडियो में कंटेस्टेंट बेड पर लेट कर अजीब हरकतें करते नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss 18 private video leak: 'बिग बॉस 18' से कंटेस्टेंट का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद नेटिजन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इस वीडियो में कंटेस्टेंट बेड पर लेट कर अजीब हरकतें करते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-29T193435.160

बत्तियां बुझते ही बिग बाॅस का घर बना oyo!

Bigg Boss 18 private video leak: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में काफी ज्यादा धमाल और लड़ाई देखने को मिल रही है. कोई धोखे की वजह से तो कोई दोस्ती की वजह से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है. एपिसोड से इतर 'बिग बॉस 18' जियो सिनेमा पर भी लाइव आता है, जिसमें कंटेस्टेंट्स की गतिविधियां दर्शकों को दिखाई जाती है. लाइव में दर्शकों को वो चीजें भी देखने को मिलती हैं जो मेकर्स एपिसोड में नहीं दर्शाते. वहीं इन सबके बीच भी 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कंटेस्टेंट का एक प्राइवेट वीडियो है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

सलमान खान का शो मचा रहा धमाल

Advertisment

सलमान खान के इस शो में जहां एक तरफ कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े और तकरार देखने को मिल रहा है. तो वहीं इन सबके बीच बिग बॉस 18 में कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं, जिनके बीच प्यार के फूल भी खिलते हुए नजर आ रहे हैं. इसी में एक नाम करणवीर मेहरा और चुम दरंग का भी है. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों का खूब ध्यान खींच रही है.

कंटेस्टेंट का प्राइवेट वीडियो लीक

इसी बीच अब बिग बाॅस 18  Live के दौरान का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में  दो कंटेस्टेंट एक बेड पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, वो भी बत्तियां बुझने के बाद. इस वीडियो को वायरल होने के बाद नेटिजन्स कह रहे है कि ये करणवीर मेहरा और चुम दारंग है. लेकिन क्लिप में क्लियर नहीं दिख रहा है कि आखिर बेड पर मस्ती करने वाले ये दोनों कंटेस्टेंट हैं कौन फिलहाल इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.

यूजर्स के कमेंट

यूजर्स इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'अविनाश है और ईशा', एक ने लिखा- 'ईशा अविनाश होंगे और कौन, ये दोनों और एलिस जो चली गई है, ये बीबी हाउस को OYO समझ रहे हैं', एक ने इस वीडियो पर लिखा है- 'इतनी गंदी हरकत चुम और करन ही कर सकते हैं.' वहीं एक यूजर ने इस वीडियो को देख अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा- 'चुम और करणवीर तथाकथित पारिवारिक शो में.' इसी तरह से यजर्स लगातार कमेंट कर इस वीडियो को देख अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- एक्स पति नागा चैतन्य की शादी के बीच सामंथा के साथ हुआ बड़ा हादसा, घर में पसरा मातम

Entertainment News in Hindi Viral Video Salman Khan latest-news bigg-boss Bigg Boss 18 Private Video Bigg Boss 18 Contestant
Advertisment