October OTT Release: दशहरे से दिवाली तक, इस पूरे महीने मचेगी धूम, OTT पर ये फिल्में-सीरीज देंगी एंटरटेनमेंट का डबल डोज

October OTT Release: इस फेस्टिवल सीजन में अगर आप भी थिएटर जाने के बजाय घर बैठे कर ही एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है.

October OTT Release: इस फेस्टिवल सीजन में अगर आप भी थिएटर जाने के बजाय घर बैठे कर ही एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Search The Naina Murder Case to Kurukshetra these movie and series release on october 2025 know

October OTT Release

October OTT Release: दशहरा और दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है. ऐसे में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का डबल डोज साबित होनी वाली हैं. तो चलिए जानते हैं इस अक्टूबर कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में किस डेट को और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही हैं.

Advertisment

The Game: You Never Play Alone

तो वहीं, 'द गेम: यूनेवर प्ले अलोन' वर्चुअल दुनिया पर बेस्ड एक तमिल सीरीज है. इस सीरीज में श्रद्धा श्रीनाथ अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं और ये सीरीज आप नेटफिल्क्स पर 2 अक्टूबर से देख सकते हैं. 

Monster: The Ed Gein Story

अगर हॉलीवुड क्राइम बेस्ड स्टोरी देखनी है तो, मॉन्स्टर: द एड गीन स्टोरी सीरीज एड गीन की रियल बेस्ड स्टोरी प्रीफेक्ट चॉइस हो सकती है. ये सीरीज को आप नेटफिल्क्स पर 3 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी. 

Search: The Naina Murder Case

'सर्च द नैना मर्डर केस' सीरीज एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज है, जिसका हाल ही में ट्रेलर जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुआ. इस सीरीज को आप 10 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Kurukshetra

'कुरुक्षेत्र' सीरीज एक एनिमेटेड वेब सीरीज हैं, जो महाभारत की कथा पर बेस्ड है, जिसे आप सभी 10 अक्टूबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

The Diplomat Season 3

'द डिप्लोमैट सीजन 3' सीरीज की कहानी केरी रसेल के रोले केट वायलर के इर्द-गिर्द घूमती है. इस पॉलिटिकल थ्रिलर को आप 16 अक्टूबर को नेटफिल्क्स पर देख सकते हैं.

A House of Dynamite

'अ हाउस ऑफ डायनामाइट' नेटफ्लिक्स पर 24 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी अमेरिका पर अज्ञात मिसाइल हमले पर है. इस फिल्म में हमले को लेकर अमेरिका के वाइट हाउस के अंदर की सिचुएशन को बताता है.

It: Welcome to Derry

हॉरर बेस्ड सीरीज 'इट: वेलकम टू डेरी' 27 अक्टूबर को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होगी. हॉरर बेस्ड सीरीज अगर आप देखना पसंद करते हैं, तो ये सीरीज आपके लिए है.

ये भी पढ़ें: Avika-Milind की शादी में पहुंची राधे मां, तो बुरी तरह भड़के लोग, बोले- 'शर्म आनी चाहिए'

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें ott movies latest ott movies new ott movies October OTT Release
Advertisment