/newsnation/media/media_files/2025/09/27/radhe-maa-enter-in-pati-patni-aur-panga-to-give-blessing-avika-gor-and-milind-chandwani-for-marriage-2025-09-27-18-18-52.jpg)
Avika Gor Milind Chandwani Wedding Card
Avika Gor Milind Chandwani Wedding Card: इन दिनों टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' खूब सुर्खियां बटोर रहा है. फैंस भी इस शो के लिए काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं टीवी सीरियल 'बालिका वधू' फेम अविका गौर भी अपने मंगेतर के साथ पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं. इस समय शो में अविका और मिलिंद की शादी को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. इसके साथ ही अविका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. ऐसे में वायरल होने के बाद अविका के पोस्ट पर लोगो का गुस्सा फूटा है.
अविका-मिलिंद को आशीर्वाद देने पहुंची राधे मां
'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर और अविका और मिलिंद की शादी फंक्शन में चार चांद लगाने राधे मां पहुंची. जी हां, हाल ही में अविका और मिलिंद की हल्दी सेरेमनी का वीडियो वायरल हुआ था, जहां अविका ने ब्लू कलर का लेहंगा और मिलिंद ने काले कलर का डिजाइनर सूट पहना था. अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की हल्दी सेरेमनी में कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
इस बीच अविका और मिलिंद ने राधे मां का आशीवार्द लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. वहीं पति पत्नी और पंगा के सेट पर राधे मां के आने बाद अविका ने अपनी शादी की कार्ड की पहली झलक भी फैंस के सामने रखी. ऐसे में लगता है कि राधे मां का पति पत्नी और पंगा के सेट पर आना फैंस को नहीं पसंद आ रहा है. फैंस ने अविका के पोस्ट पर कमेंट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
फैंस ने दिए ये रिएक्शन
अविका और मिलिंद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर राधे मां का आशीर्वाद लेते हुए एक पोस्ट शेयर की है. अविका के इस पोस्ट पर लोगों ने गुस्से से भरे कमैंट्स किए हैं. फैंस ने शो और राधे मां को फ्रॉड कहते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'राधे मां जैसी औरत को शो पर क्यों बुलाया हैं शर्म आनी चाहिए.' तो वहीं, एक यूजर लिखते हैं, 'ये शादी कैसे चलेगी, राधे मां के आशीर्वाद से तो नहीं चल पाएगी.' ऐसे ही कमैंट्स कर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
ये भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद टूटे पराग त्यागी, बोले- 'अब भी उनके कपड़ों के साथ सोता हूं'