/newsnation/media/media_files/2025/09/27/parag-tyagi-breaks-down-after-shefali-jariwala-death-says-i-still-sleep-with-her-clothes-2025-09-27-17-51-43.jpg)
Parag Tyagi On Shefali Jariwala
Parag Tyagi On Shefali Jariwala: 27 जून को ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का अचानक निधन हो गया था. उनके असामयिक निधन से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि उनके फैंस और पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री गहरे सदमे में है. वहीं एक्ट्रेस के जाने का सबसे ज्यादा सदमा उनके पति और एक्टर पराग त्यागी को लगा था, जिससे वो अभी तक उभर नहीं पा रहे हैं. इस दुख से जूझ रहे हैं पराग त्यागी अब भी उनकी यादों से घिरे हुए हैं.
दिवंगत पत्नी के नाम से पॉडकास्ट लॉन्च
पराग त्यागी ने हाल ही में अपनी दिवंगत पत्नी की याद में एक पॉडकास्ट चैनल लॉन्च किया है, जिसका नाम "Shefali Parag Tyagi" है. इस चैनल पर पराग ने खुद को पहला इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपना दुख, शेफाली के साथ बिताए निजी पल, और उनकी अंतिम विदाई का दिन याद करते हुए अपनी भावनाएं साझा कीं.
'उनकी खुशबू अब भी मेरे साथ है'
पराग ने कहा कि शेफाली की मृत्यु के बाद वो उनके साथ की चीज़ों को अपने पास रखते हैं, ताकि उन्हें महसूस कर सकें. उन्होंने कहा, 'मैं अब भी उनके टूथब्रश से अपने दांत साफ करता हूं, उनके तकिए पर सोता हूं. उनके कपड़े, उनकी टी-शर्ट और शॉर्ट्स, सबकुछ मेरे पास है. मैंने वो कपड़े नहीं धोए हैं. मैं उन्हें अपनी टी-शर्ट या कंबल में लपेटकर रखता हूं और सोते वक्त खुद से लगाए रखता हूं. शेफाली की वो सुकून देने वाली खुशबू आज भी मेरे साथ है.'
उन्होंने ये भी बताया कि शेफाली के निधन के दो-तीन दिन बाद तक अमेज़न और फ्लिपकार्ट से उनके नाम के पार्सल आते रहे, जिससे उनका दिल और भी भारी हो गया.
'मैं उसे बचा नहीं सका'
पराग ने उस मनहूस दिन को भी याद किया जब शेफाली की मृत्यु हुई. उन्होंने बताया कि शेफाली ने उन्हें अपने पेट डॉग सिम्बा को टहलाने के लिए कहा था, क्योंकि नौकर का बेटा थका हुआ था. जब वो लौटे, तो उन्होंने शेफाली को बिस्तर पर बेसुध पाया. उन्होंने कहा, 'उसकी सांसें उखड़ रही थीं. मैंने इलेक्ट्रोलाइट वाटर पिलाने की कोशिश की, सीपीआर भी दिया... लेकिन वो जा चुकी थी. उसने दो बार सांस ली, पर उसने पूरी तरह हार मान ली थी. मैं उसे फिर से जगा नहीं सका.'
एंटी-एजिंग दवाओं से मौत की अफवाहों पर दी सफाई
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शेफाली की मौत एंटी-एजिंग दवाओं के कारण हुई हो सकती है. इन अफवाहों को खारिज करते हुए पराग ने कहा, 'शेफाली ने कभी भी हानिकारक दवाएं नहीं लीं. वो सिर्फ रेग्युलर मल्टीविटामिन लेती थीं और कभी-कभी डॉक्टर की निगरानी में IV ड्रिप के ज़रिए विटामिन लेती थीं. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है.'
ये भी पढ़ें: सलमान खान की वजह तबाह हुआ विवेक ओबेरॉय का करियर? एक्टर ने कहा- 'मां-बहन को धमकी मिली'