/newsnation/media/media_files/2025/09/27/salman-khan-ruined-vivek-oberoi-career-actor-said-my-mother-and-sister-received-threats-2025-09-27-16-33-51.jpg)
Vivek Oberoi on ruined His Career
Vivek Oberoi on ruined His Career: साल 2000 के दशक की शुरुआत में विवेक ओबेरॉय को बॉलीवुड का अगला बड़ा सितारा माना जा रहा था. जी हां, 'कंपनी' और 'साथिया' जैसी हिट फिल्मों के बाद उनका करियर तेजी से आगे बढ़ रहा था. लेकिन 2003 में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने उनके जीवन और करियर की दिशा ही बदल दी.
आपको बता दें कि 2003 में विवेक ओबेरॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सलमान खान पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया. उस समय विवेक का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ जुड़ा हुआ था. इस आरोप ने इंडस्ट्री में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया और विवेक को फिल्म जगत में अलग-थलग कर दिया गया. ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस घटना के बाद अपने साथ हुई सारी घटनाओं पर बात की है. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'अब उस वाकये पर हंसी आती है'
हाल ही में यूट्यूबर प्रखर गुप्ता को दिए एक इंटरव्यू में विवेक ने उस घटना को याद किया. उन्होंने कहा, 'अब जब मैं उस वाकये को याद करता हूँ तो मुझे हंसी आती है. न मुझे अब वो बातें याद हैं, और न ही उनकी परवाह है. लेकिन जो बात मुझे नहीं भूलती, वो है मेरी मां के हावभाव और मेरे पिता की प्रतिक्रिया. मुझे उनके आंसू आज भी याद हैं.'
फिल्म इंडस्ट्री में किया गया बायकॉट
विवेक ने बताया कि उस विवाद के बाद उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया, भले ही उन्होंने पहले से उन्हें साइन कर रखा था. उन्होंने कहा, 'उस समय कोई भी मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं था. मैं जिन फिल्मों में साइन कर चुका था, उनसे भी मुझे हटा दिया गया. मेरे और मेरे परिवार को धमकी भरे फोन आने लगे थे. मेरी मां, बहन और पिता तक को.'
'डिप्रेशन में चला गया था'
विवेक ने इस इंटरव्यू में अपनी निजी ज़िंदगी में आए तूफान का भी जिक्र किया. उन्होंने अपने डिप्रेशन के दिनों को याद करते हुए कहा, 'मेरी पर्सनल लाइफ पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई थी. मैं डिप्रेशन में चला गया और मां के पास जाकर खूब रोया. मैंने पूछा- 'मुझे ही क्यों?'. उन्होंने कहा- 'क्या तुमने कभी खुद से ये सवाल किया था जब तुम्हें अवॉर्ड मिल रहे थे, फिल्में मिल रही थीं, और लोग तुम्हें फॉलो कर रहे थे?'
बिजनेस की ओर रुख
हालांकि विवेक ओबेरॉय ने इस कठिन दौर के बाद भी फिल्मों में काम करना जारी रखा, लेकिन उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स में दोबारा मौका नहीं मिला. उन्होंने 'शूटआउट एट लोखंडवाला' (2007), 'प्रिंस' (2010) और 'कृष 3' (2013) जैसी फिल्मों में काम किया. वहीं अब विवेक ओबेरॉय एक सफल बिजनेसमैन हैं और सोशल वर्क से भी जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Awez Darbar होंगे घर से बेघर? Bigg Boss 19 के मेकर्स का ने लिया बड़ा फैसला