/newsnation/media/media_files/2025/09/27/bigg-boss-19-update-youtuber-awez-darbar-eviction-from-show-fans-got-angry-2025-09-27-15-47-15.jpg)
Bigg Boss 19 Updates
Bigg Boss 19 Updates: टीवी का मोस्ट वाटचेड शो बिग बॉस 19 इस समय धूम मचा रहा है. हाल ही में, आवेज और बसीर के बीच बड़ी बहस देखी गई थी. दरसअल बसीर ने आवेज के कैरेक्टर पर सवाल उठाया था, जिसे लेकर बाद में बसीर ने आवेज और नगमा और उनके परिवार से माफी भी मांगी. इस बीच बिग बॉस 19 से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है.
खबरों के मुताबिक आवेज दरबार को घर से निकाल दिया गया है. बता दें, इस वीक घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड लिस्ट में आवेज दरबार का नाम भी है. वहीं वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, घर से बेघर होने के लिए टीवी एक्टर गौरव खन्ना नंबर 1 पर चल रहे थे और नीलाम गिरी को कम वोट मिलने के चलते वो सबसे पीछे चल रही थी. लेकिन खबरों के मुताबिक मेकर्स ने आवेज दरबार को घर से बेघर कर दिया है. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
As per Film Window, #AvezDarbaar has been Evicted from Bigg Boss House !!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 26, 2025
आवेज दरबार हुए घर से बेघर?
बिग बॉस से जुड़ी खबरों के मुताबिक, आवेज दरबार को मेकर्स ने शो से बाहर कर दिया है. बता दें, वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक आवेज का एविक्शन नहीं होना चाहिए था क्योंकि, वोटिंग ट्रेंड में आवेज दरबार तीसरे और चौथे नंबर पर चल रहे थे. ऐसे में अब मेकर्स पर गलत एविक्शन का आरोप लग रहा है. तो वहीं इस पार्शियल्टी पर फैंस ने भी अपना गुस्सा दिखाया है.
As per Film Window, #AvezDarbaar has been Evicted from Bigg Boss House !!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 26, 2025
एविक्शन के खबरों पर फैंस ने दिए ये रिएक्शन
बिग बॉस 19 से आ रही आवेज दरबार के एविक्शन की खबरों पर फैंस का मेकर्स पर भरी गुस्सा देखने को मिल रहा है. नाराजगी जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा 'अगर ये सच है तो बिग बॉस सिर्फ गौरव ग्रुप को छोटा करना चाहते हैं और घर अमाल मालिक के ग्रुप से ही चलाना चाहते हैं. इस सीजन में इतना पक्षपात क्यों?'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'लेकिन ये मुमकिन नहीं है, बिग बॉस ने गौहर को अवेज को प्रेरित करने और फिर उसे बेदखल करने के लिए क्यों बुलाया? शायद कुछ ट्विस्ट हो?'.
ये भी पढ़ें: क्या 2018 के प्रसिद्ध अनंत पद्मनाभस्वामी मंदिर केस से प्रेरित है फिल्म Jatadhara की कहानी?