Awez Darbar होंगे घर से बेघर? Bigg Boss 19 के मेकर्स का ने लिया बड़ा फैसला

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जी हां, खबरों के मुताबिक, शो के मेकर्स ने आवेज दरबार को घर से निकाल दिया है.

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जी हां, खबरों के मुताबिक, शो के मेकर्स ने आवेज दरबार को घर से निकाल दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg boss 19 update youtuber awez darbar eviction from show fans got angry

Bigg Boss 19 Updates

Bigg Boss 19 Updates: टीवी का मोस्ट वाटचेड शो बिग बॉस 19 इस समय धूम मचा रहा है. हाल ही में, आवेज और बसीर के बीच बड़ी बहस देखी गई थी. दरसअल बसीर ने आवेज के कैरेक्टर पर सवाल उठाया था, जिसे लेकर बाद में बसीर ने आवेज और नगमा और उनके परिवार से माफी भी मांगी. इस बीच बिग बॉस 19 से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है. 

Advertisment

खबरों के मुताबिक आवेज दरबार को घर से निकाल दिया गया है. बता दें, इस वीक घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड लिस्ट में आवेज दरबार का नाम भी है. वहीं वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, घर से बेघर होने के लिए टीवी एक्टर गौरव खन्ना नंबर 1 पर चल रहे थे और नीलाम गिरी को कम वोट मिलने के चलते वो सबसे पीछे चल रही थी. लेकिन खबरों के मुताबिक मेकर्स ने आवेज दरबार को घर से बेघर कर दिया है. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

आवेज दरबार हुए घर से बेघर? 

बिग बॉस से जुड़ी खबरों के मुताबिक, आवेज दरबार को मेकर्स ने शो से बाहर कर दिया है. बता दें, वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक आवेज का एविक्शन नहीं होना चाहिए था क्योंकि, वोटिंग ट्रेंड में आवेज दरबार तीसरे और चौथे नंबर पर चल रहे थे. ऐसे में अब मेकर्स पर गलत एविक्शन का आरोप लग रहा है. तो वहीं इस पार्शियल्टी पर फैंस ने भी अपना गुस्सा दिखाया है.

एविक्शन के खबरों पर फैंस ने दिए ये रिएक्शन 

बिग बॉस 19 से आ रही आवेज दरबार के एविक्शन की खबरों पर फैंस का मेकर्स पर भरी गुस्सा देखने को मिल रहा है. नाराजगी जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा 'अगर ये सच है तो बिग बॉस सिर्फ गौरव ग्रुप को छोटा करना चाहते हैं और घर अमाल मालिक के ग्रुप से ही चलाना चाहते हैं. इस सीजन में इतना पक्षपात क्यों?'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'लेकिन ये मुमकिन नहीं है, बिग बॉस ने गौहर को अवेज को प्रेरित करने और फिर उसे बेदखल करने के लिए क्यों बुलाया? शायद कुछ ट्विस्ट हो?'.

ये भी पढ़ें: क्या 2018 के प्रसिद्ध अनंत पद्मनाभस्वामी मंदिर केस से प्रेरित है फिल्म Jatadhara की कहानी?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi bigg boss 19 nomination Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Updates
Advertisment