क्या 2018 के प्रसिद्ध अनंत पद्मनाभस्वामी मंदिर केस से प्रेरित है फिल्म Jatadhara की कहानी?

Jatadhara Film: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर सुधीर बाबू की 'जटाधारा' पौराणिक रहस्यों और थ्रिल से भरपूर एक भव्य फिल्म है, जो लगातार चर्चा में बनी हुई है.

Jatadhara Film: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर सुधीर बाबू की 'जटाधारा' पौराणिक रहस्यों और थ्रिल से भरपूर एक भव्य फिल्म है, जो लगातार चर्चा में बनी हुई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
is Jatadhara film inspired by famous Anantha Padmanabhaswamy Temple case of 2018 know here

Jatadhara Film

Jatadhara Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और साउथ सुपरस्टार सुधीर बाबू स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'जटाधारा' अपने पहले लुक और भव्य टीजर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है. ये फिल्म एक सुपरनैचुरल-एक्शन थ्रिलर है, जो आस्था, लालच और पवित्र स्थलों में छिपे रहस्यों की गहराइयों में उतरती है.

Advertisment

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी पौराणिक लोककथाओं और ऐतिहासिक रहस्यों से प्रेरित है. इसका बैकग्राउंड भारत के प्राचीन मंदिरों, विशेष रूप से पद्मनाभस्वामी मंदिर से जुड़ी सदियों पुरानी कथाओं और रहस्यमय घटनाओं पर आधारित है. माना जा रहा है कि फिल्म में इस मंदिर से जुड़े गुप्त तहखानों, अकूत खज़ानों और छठे द्वार जैसे रहस्यों को फिक्शनल रूप में दिखाया गया है. छठे द्वार को लेकर लंबे समय से मान्यता रही है कि उसे खोलने के प्रयासों के बाद कई अनहोनी घटनाएं घटी थीं, जिसमें मृत्यु और प्राकृतिक आपदाओं की बात कही जाती है.

निर्देशक वेण्कट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने फिल्म को अधिक प्रामाणिक बनाने के लिए गहरी रिसर्च की है. हालांकि, 'जटाधारा' किसी डॉक्यूमेंट्री की तरह सच्ची घटनाओं का सीधा चित्रण नहीं है, बल्कि यह कल्पना, पौराणिकता और रहस्य का अद्भुत मेल है, जिसे खासतौर पर वैश्विक दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

फिल्म की स्टारकास्ट भी है बेहद दमदार

सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकला और सुभालेखा सुधाकर जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

वहीं ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत 'जटाधारा' का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंगल और निखिल नंदा ने किया है. फिल्म के सह-निर्माता अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं. संगीत का जिम्मा ज़ी म्यूज़िक कंपनी ने संभाला है. आपको बता दें कि 'जटाधारा' 7 नवंबर, 2025 को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Vera की kareena kapoor से तुलना पर Rajat Bedi ने किया रिएक्ट, बताई बेटी की फीलिंग्स

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Sudheer Babu Sonakshi Sinha Jatadhara Jatadhara Film
Advertisment