Vera की kareena kapoor से तुलना पर Rajat Bedi ने किया रिएक्ट, बताई बेटी की फीलिंग्स

Rajat Bedi On Daughter Vera Bedi: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी ने अपनी बेटी वेरा बेदी की करीना कपूर खान से तुलना होने पर रिएक्ट किया है. तो चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Rajat Bedi On Daughter Vera Bedi: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी ने अपनी बेटी वेरा बेदी की करीना कपूर खान से तुलना होने पर रिएक्ट किया है. तो चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Rajat Bedi reacts to Vera comparison to Kareena Kapoor shares daughter feelings

Rajat Bedi On Daughter Vera Bedi

Rajat Bedi On Daughter Vera Bedi: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की निर्देशन में बनी पहली नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. वहीं इस शो में जरज सक्सेना की भूमिका निभा रहे एक्टर रजत बेदी ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. लेकिन इस बार सुर्खियों में सिर्फ रजत ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी वेरा बेदी भी हैं. जी हां, हाल ही में जब रजत अपनी बेटी वेरा बेदी के साथ नजर आए थे तो इस दौरान के वेरा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इन वीडियोज को देखकर लोगों ने उन्हें करीना कपूर की कॉपी बता दिया, जिसपर अब रजत बेदी ने रिएक्ट किया है. 

Advertisment

रेड कार्पेट पर पहली बार दिखीं थी वेरा

वेरा बेदी ने अब तक लाइमलाइट से दूरी बनाए रखी थी, लेकिन हाल ही में मुंबई में हुए 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' के ग्रैंड प्रीमियर पर वेरा अपने पिता रजत बेदी के साथ पहली बार रेड कार्पेट पर नजर आईं. इसके बाद से ही वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी तुलना एक्ट्रेस करीना कपूर खान से कर रहे हैं. ऐसे में इस तुलना और अपनी बेटी की अचानक बढ़ती लोकप्रियता पर प्रतिक्रिया देते हुए, रजत बेदी ने  एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, 'मेरा पूरा परिवार सुर्खियों में आ गया है. सिर्फ मैं ही नहीं, मेरे बच्चे भी इस समय मेरी और शो की वजह से चर्चा में हैं. वो वायरल हो गए हैं, और ये वाकई कमाल की बात है.'

करीना कपूर से तुलना पर उन्होंने कहा, 'वो (वेरा) बहुत खुश हैं... क्योंकि ये अटेंशन सिर्फ भारत से नहीं, बल्कि अमेरिका, कनाडा, लंदन और दुबई जैसे देशों से भी मिल रही है. ये उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव है. ये पहली बार है जब वो मेरे साथ किसी रेड कार्पेट इवेंट में शामिल हुई हैं.'

अचानक मिली अटेंशन से कैसे निपट रहे हैं बच्चे?

रजत बेदी फिल्म इंडस्ट्री के पुराने चेहरे हैं और उन्हें पता है कि शोबिज की दुनिया में लोकप्रियता के साथ चुनौतियां भी आती हैं. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने बच्चों को इस अचानक मिले अटेंशन से कैसे निपटने के बारे में कुछ बताया है, तो उन्होंने कहा, 'मैंने अभी तक उनसे इस बारे में खास बातचीत नहीं की है, लेकिन वो जानते हैं कि उन्हें सभी के साथ विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए. आप मेरे बच्चों को कभी किसी के साथ गलत व्यवहार करते नहीं देखेंगे. वो ज़मीन से जुड़े हुए हैं और इस नए अनुभव से बहुत खुश भी हैं.'

क्या रजत बेदी का बेटा भी करेगा बॉलीवुड में एंट्री?

रजत ने इस बातचीत में ये भी खुलासा किया कि उनके बेटे विवान बेदी पिछले दो सालों से आर्यन खान के साथ 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' पर काम कर रहे हैं और अब वो भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा, 'अभी उन्हें लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है. ईश्वर की कृपा से, आप जल्द ही इसके बारे में कुछ देखेंगे.'

क्या वेरा भी बनाएंगी बॉलीवुड में करियर?

जहां विवान पहले से इस दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं, वहीं वेरा के बारे में रजत ने कहा, शुरुआत में उसने बॉलीवुड में करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन अब वो इस पर विचार कर रही है. ये सब उसके लिए नया है, लेकिन उसे यह पसंद आ रहा है.'

ये भी पढ़ें: क्यों किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नहीं हैं Rani Mukerji? अब खुद एक्ट्रेस ने बताई वजह

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Vera Bedi Rajat Bedi Rajat Bedi Daughter Vera Bedi Rajat Bedi On Daughter Vera Bedi
Advertisment