/newsnation/media/media_files/2025/09/27/rani-mukerji-why-not-on-any-social-media-platform-actress-revealed-reason-2025-09-27-12-06-46.jpg)
Rani Mukerji On Social Media
Rani Mukerji On Social Media: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. जी हां, हाल ही में उन्हें फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है. इस सम्मान के बाद से ही रानी की हर जगह खूब तारीफ हो रही है. अवार्ड मिलने के बाद, जहां बाकी अवॉर्ड विजेताओं ने अपनी तस्वीरें और अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, वहीं रानी मुखर्जी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं हैं. ऐसे में हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने इसके पीछे की वजह खुद बताई है. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
सोशल मीडिया से दूरी की क्या है वजह?
आपको बता दें कि इवेंट के दौरान जब रानी से पूछा गया कि क्या वो इंस्टाग्राम पर हैं, तो उन्होंने कहा, '[नहीं, मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं.' इसके पीछे की वजह बताते हुए रानी ने कहा, 'मेरे पति नहीं चाहते कि उन्हें देखा जाए और मैं अपने फैंस के साथ किसी तरह की परेशानी में नहीं पड़ना चाहती. अगर फैंस मुझसे पूछें कि आपके पति की तस्वीर कहां है, तो मैं ये नहीं कहना चाहती कि वो 'मिस्टर इंडिया' हैं.'
क्या रानी पैपराजी को खुद बुलाती हैं?
इवेंट के दौरान रानी से ये भी पूछा गया कि क्या वो उन लोगों में से हैं जो मीडिया को खुद बताकर रेस्टोरेंट्स आदि में जाते हैं. इस पर उन्होंने साफ कहा, हे भगवान, बिल्कुल नहीं. ये चीजें मेरे लिए बहुत पर्सनल हैं. मैं भी एक बेहद निजी जिंदगी जीने वाली इंसान हूं.'
रानी मुखर्जी का वर्कफ्रंट
वहीं बात करें रानी मुखर्जी के वर्कफ्रंट की तो, उन्हें आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में देखा गया था. इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत लिया. वहीं अब एक्ट्रेस जल्दी ही मर्दानी 3 में नजर आने वाली हैं. ऐसे में उनके फैंस अब उन्हें दोबारा बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'तेरे नाम' का गाना सुन ऐश्वर्या को याद कर रो पड़ते थे सलमान, समीर अनजान ने भाईजान की दीवानगी की खोली पोल