'तेरे नाम' का गाना सुन ऐश्वर्या को याद कर रो पड़ते थे सलमान, समीर अनजान ने भाईजान की दीवानगी की खोली पोल

Salman Khan Would Cry While Singing Tere Naam Song: मशहूर गीतकार समीर अनजान ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Salman Khan Would Cry While Singing Tere Naam Song: मशहूर गीतकार समीर अनजान ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sameer anjaan reveals Salman Khan would cry remembering Aishwarya Rai after listening Tere Naam song

Salman Khan Would Cry While Singing Tere Naam Song

Salman Khan Would Cry While Singing Tere Naam Song: जाने माने गीतकार समीर अनजान ने हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और उनके हिट फिल्म 'तेरे नाम' के टाइटल ट्रैक से जुड़ा एक भावुक किस्सा साझा किया है. जी हां, उन्होंने बताया कि सलमान इस गाने से बेहद जुड़ाव महसूस करते थे, क्योंकि ये गाना उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ उनके ब्रेकअप की याद दिलाता था. चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

भावुक होकर रो पड़ते थे सलमान 

समीर के अनुसार, सलमान अक्सर सिंगर हिमेश रेशमिया से शूटिंग शुरू होने से पहले इस गाने को गाने की गुजारिश करते थे. कई बार वो खुद भी ये गाना गाते और भावुक होकर रो पड़ते, खासतौर पर इस पंक्ति पर 'क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती...'. सलमान का मानना था कि ये गाना उनके दिल का दर्द बयां करता है और उन्हें लगता था कि ये ऐश्वर्या तक जरूर पहुंचना चाहिए.

'ब्रेकअप का असर सलमान के करियर पर पड़ा'

वहीं, हाल ही में एक दूसरे इंटरव्यू में विज्ञापन निर्माता प्रह्लाद कक्कड़ ने सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने बताया कि इस ब्रेकअप ने सलमान के मानसिक और पेशेवर जीवन पर गहरा असर डाला. प्रह्लाद ने कहा, 'मैं उस समय सलमान का साथ दे रहा था. मैंने उसे समझाया कि चिंता मत करो. लेकिन सलमान ने कहा- 'इंडस्ट्री'. उन्हें सबसे बड़ा झटका इस बात से लगा कि फिल्म इंडस्ट्री ने ऐश्वर्या को उनके लिए छोड़ दिया. उन्हें विश्वासघात का अहसास हुआ.'

'ऐश्वर्या का असली दर्द ब्रेकअप नहीं'

प्रह्लाद कक्कड़ ने ये भी कहा कि ऐश्वर्या राय का असली दर्द ब्रेकअप से नहीं था, बल्कि इंडस्ट्री में उनके प्रति हुए पक्षपातपूर्ण व्यवहार से था. उन्होंने कहा, 'उन्हें इस बात की तकलीफ थी कि सभी लोग सलमान का पक्ष ले रहे थे, जबकि सच्चाई उनके पक्ष में थी. इससे उन्हें इंडस्ट्री से विश्वास उठ गया था.'

प्रह्लाद ने सलमान के व्यवहार पर भी टिप्पणी की और कहा, 'सलमान बहुत जुनूनी और कभी-कभी आक्रामक हो जाते थे. मैं उसी बिल्डिंग में रहता था. मैंने खुद देखा है कि वो फोयर में दीवार पर सिर पटकते थे. रिश्ता आधिकारिक रूप से टूटने से बहुत पहले ही टूट चुका था. ये सभी के लिए राहत की बात थी. ऐश्वर्या के लिए, उनके माता-पिता के लिए और शायद सलमान के लिए भी.'

ये भी पढ़ें: इस क्रिकेटर पर आया था बॉलीवुड की धक-धक गर्ल Madhuri का दिल, फिर इस वजह से नहीं हो पाई थी शादी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Aishwarya Rai Salman Khan breakup Aishwarya Rai Salman Khan love story sameer anjaan Salman Khan Would Cry While Singing Tere Naam Song
Advertisment