/newsnation/media/media_files/2024/11/26/8SteBkME5qxz2GiQKNod.jpg)
एक्ट्रेस
इन दिनों इंटिमेट सीन पर कई सारी एक्ट्रेसेस खुलकर बात कर रही है. कई एक्ट्रेसेस फिल्मों और सीरिज में अपने इंटीमेट सीन्स या किसींग सीन्स को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उनके एक को-एक्टर ने इंटीमेट सीन के दौरान उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी.
इंटिमेट का उठाया फायदा
सयानी ने रेडियो नशा के एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक सीन के दौरान उनके को -एक्टर उन्हें कट बोलने के बाद भी किस करते रहे. एक्ट्रेस ने कहा- 'बहुत से लोग इंटीमेट सीन का फायदा भी उठाते हैं और मैं उस हालत में रही हूं जहां एक एक्टर ने कट के बाद भी किस को जारी रखा और कभी-कभी ये बहुत बारीक होता है लेकिन ये सिर्फ शोभा ना देने वाला बर्ताव था.'
70 लोगों के बीच में थी अकेली
इसके बाद उन्होंने बताया जब वे अनकंफर्टेबल हो गई थीं. उन्होंने बताया कि वे गोवा में 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के पहले सीजन की शूटिंग कर रही थीं. तब उन्हें एक सीन के दौरान बहुत मुश्किल हुई. वे कहती हैं- 'मुझे एक छोटी ड्रेस में समुंदर किनारे रेत पर लेटना पड़ा और मेरे सामने क्रू के साथ-साथ लगभग 70 लोग थे. मैं उस समय बहुत अनसेफ महसूस कर रही थी, क्योंकि मेरे सामने लगभग 70 आदमी रेत के पास थे. सेट पर मेरे बगल में एक भी शख्स नहीं था, यहां तक कि ज्यादा स्टाफ भी नहीं था.'
800 एक्सट्रा कलाकार थे
इसके आगे उन्होंने बताया - 'कुछ समय पहले की बात है, वहां ज्यादा स्टाफ भी नहीं था. उस दिन 800 एक्स्ट्रा कलाकार थे और मैंने सोचा कि मुझे बस शॉल के साथ वहां एक शख्स की जरूरत है. कई बार ऐसा होता है, क्योंकि हमें इतनी जल्दी में शूटिंग करनी होती है. किसी की सुरक्षा किसी के भी दिमाग में आखिरी चीज होती है. ये जरूरी नहीं है कि ये एक इंटीमेट हो, लेकिन कभी-कभी आपकी लिमिट से समझौता किया जाता है, जो एक आम मानसिकता है जिसे सही करने की जरूरत है.'
ये भी पढ़ें-'नहीं जीता तो पंखे से लटक जाऊंगी...',राखी सावंत ने की Bigg Boss 18 के विनर की भविष्यावाणी
ये भी पढ़ें-नागा चैतन्य की शादी से पहले हुई छोटे भाई की सगाई, सामने आई फोटो