इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा
पुरी वैश्विक अध्यात्म और स्वास्थ्य गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार : मुकेश महालिंग

'नहीं जीता तो पंखे से लटक जाऊंगी', राखी सावंत ने की Bigg Boss 18 के विनर की भविष्यावाणी

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन आए ना आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 18 के विनर को लेकर भविष्यवाणी की है. इन दिनों शो काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है.

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन आए ना आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 18 के विनर को लेकर भविष्यवाणी की है. इन दिनों शो काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
राखी सावंत

राखी सावंत

टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में  विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और दिग्विजय राठी ने काफी अच्छा कर रहे हैं. इसी के साथ इन्हें फैंस का भी सपोर्ट मिल रहा है. इन दिनों फैंस के अलावा सेलेब्स भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम अनाउंस कर रहे है. इसी के साथ राखी सावंत ने भी भविष्यवाणी की है. उन्होंने इस भविष्यवाणी के साथ यह भी कहा है कि अगर वह विनर नहीं बना तो वह अपनी जान दे देंगी. आइए आपको बताते है कि वो कौन सा खिलाड़ी है. 

Advertisment

ये होगा विनर

राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि विवियन डीसेना इस सीजन के विनर होंगे और करणवीर मेहरा फर्स्ट रनर अप रहेंगे. राखी सावंत कई बार बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. वह कभी बतौर कंटेस्टेंट तो कभी मेहमान के तौर पर शो में आ चुकी हैं. अपने वीडियो में विवियन डीसेना के बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने कहा, "बिग बॉस में बोल रहे हैं कि कोई भी पहाड़ से उठकर चला आता है. विवियन जिस पहाड़, जिस तकलीफ से गुजरा है क्या आपने देखा है?" 

ये रहेगा रनर अप

राखी सावंत ने अपने वीडियो में कहा, "जो लोग विवियन को टारगेट करते हैं उन्हें बता दूं कि शादी में उनकी प्रॉब्लम्स आईं, उन्होंने दिन-रात सीरियलों में काम किया. हमारी मेहनत को आप लोग जानते नहीं हैं. तो कमेंट मत करो आकर. कुछ उखाड़ नहीं सकते तुम लोग. ऐसे या वैसे, विवियन ही जीतेगा. राखी सावंत की भविष्यवाणी है. करण रनर अप होगा और विवियन जीतेगा." 

पंखे से लटक जाऊंगी

राखी सावंत ने कहा- क्यों जीतेगा? क्योंकि वो डिजर्व करता है. मैं एक-एक को उठाकर फेंक दूंगी. फाड़कर रख दूंगी विवियन को किसी ने कुछ भी बोला तो. समझ लो उसके सीरियल को मैंने दो-दो बार अवॉर्ड दिया हुआ है. राखी सावंत ने कलर्स टीवी को धमकी देते हुए कहा कि मैं छत से कूद जाऊंगी अगर विवियन नहीं जीता तो. पंखे से लटक जाऊंगी. कलर्स वालों, जीतना विवयन ही चाहिए. ये करण है ना, यह रनर अप आएगा. यह भी मेरा दोस्त है. अब देखना होगा कि राखी सावंत की यह भविष्यवाणी किस हद तक सही साबित होती है.

ये भी पढ़ें- नागा चैतन्य की शादी से पहले हुई छोटे भाई की सगाई, सामने आई फोटो

Colors TV Rakhi sawant Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Bigg Boss 18 House
      
Advertisment