/newsnation/media/media_files/2025/11/20/saumya-tandon-on-dhurandhar-violence-2025-11-20-19-14-24.jpg)
Saumya Tandon On Dhurandhar Violence
Saumya Tandon On Dhurandhar Violence: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है. वहीं फिल्म के तीखे एक्शन और हिंसक सीन्स को लेकर सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक लगातार बहस जारी है. इसी बीच फिल्म में अहम भूमिका निभा रहीं सौम्या टंडन ने आलोचनाओं पर अपनी बेबाक राय रखी और रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया.
‘सभी लोगों को खुश नहीं किया जा सकता’
सौम्या टंडन ने कहा, 'कुछ लोग हॉरर फिल्में पसंद करते हैं, कुछ नहीं. कुछ लोग एक्शन मूवी देखते हैं, कुछ इसे नापसंद करते हैं. लेकिन हर किसी को खुश करना संभव नहीं. जिसे अच्छा लगता है, वो जाकर फिल्म देखे. कुछ लोगों को पसंद न आने पर किसी फिल्म को रोका नहीं जा सकता.'
‘मैं दिखावे का समर्थन नहीं करूंगी’
उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी फिल्म में मारधाड़ केवल दिखावे के लिए हो और कहानी से जुड़ी न हो, तो वह गलत है. लेकिन यदि एक्शन कहानी की मांग हो और स्वाभाविक लगे, तो उसे शामिल किया जाना जरूरी है. उन्होंने बताया कि ‘धुरंधर’ में एक्शन सीक्वेंस इसी तरह कहानी से जुड़े हुए हैं.
‘अक्षय खन्ना एक धुरंधर एक्टर हैं’
अक्षय खन्ना के साथ अपने अनुभव पर बात करते हुए सौम्या ने कहा, 'जब वो कैमरे के सामने आते हैं, तो स्क्रीन पर एक अलग ही जादू बिखेर देते हैं. तब महसूस होता है कि आप एक असली धुरंधर अभिनेता के साथ काम कर रहे हैं.'
‘रणवीर प्यारे और सपोर्टिव एक्टर हैं’
रणवीर सिंह के बारे में सौम्या ने बताया कि ये फिल्म उनके लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण थी. उन्होंने इसके लिए बेहद मेहनत की और हर सीन में भारी एनर्जी की जरूरत थी. सौम्या ने कहा, 'वो सेट पर बहुत कम बोलते थे, शायद अपनी एनर्जी शूट के लिए बचा रहे थे. लेकिन वो बेहद प्यारे और सपोर्टिव को-एक्टर हैं.'
ये भी पढ़ें: करिश्मा कपूर और सजंय कपूर के तलाक पर बहन मंधीरा ने तोड़ी चुप्पी, बताई दोनों के रिश्ते की सच्चाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us