करिश्मा कपूर और सजंय कपूर के तलाक पर बहन मंधीरा ने तोड़ी चुप्पी, बताई दोनों के रिश्ते की सच्चाई

Sunjay Kapur Sister: संजय कपूर की बहन मंदीरा कपूर ने एक पॉडकास्ट में संजय और करिश्मा के तलाक को लेकर कई नए खुलासे किए हैं. साथ ही उन्होंने प्रिया सचदेव को लेकर भी बात की है.

Sunjay Kapur Sister: संजय कपूर की बहन मंदीरा कपूर ने एक पॉडकास्ट में संजय और करिश्मा के तलाक को लेकर कई नए खुलासे किए हैं. साथ ही उन्होंने प्रिया सचदेव को लेकर भी बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sunjay Kapur Sister

Sunjay Kapur Sister

Sunjay Kapur Sister: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का इस साल जून में निधन हो गया था. उनके जाने के बाद उनकी संपत्ति को लेकर विवाद तेज हो गया है. करिश्मा के बच्चों ने भी संजय कपूर की प्रॉपर्टी पर अपना हक जताते हुए उनकी दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर के खिलाफ याचिका दायर की है. इसी बीच संजय कपूर की बहन मंदीरा कपूर ने एक पॉडकास्ट में संजय और करिश्मा के तलाक को लेकर कई नए खुलासे किए हैं.

Advertisment

'संजय पर लगाए गए आरोप गलत थे'

मंदीरा कपूर ने कहा कि उनके भाई संजय को 'वुमेनाइजर' कहने वाले लोग गलत हैं और उन्हें दिवंगत व्यक्ति के लिए सम्मान दिखाना चाहिए. उन्होंने संजय और करिश्मा के तलाक पर उठे विवादों पर भी अपनी बात रखी.

तलाक के दौरान के आरोपों को बताया निराधार

संजय कपूर पर करिश्मा कपूर के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप लगे थे, जिनका खंडन करते हुए मंदीरा ने कहा, 'उसने लोलो के साथ बुरा व्यवहार नहीं किया. उनका डिवोर्स बुरा था- जैसे हर तलाक बुरा होता है. किसी भी तलाक में दर्द होता है, जब तक कि दोनों की आपसी सहमति न हो. लोग बेकार में बातें बनाकर दूसरे को बदनाम करते हैं. थोड़ा सब्र रखें, इंसानियत दिखाएं और सही के साथ खड़े रहें. बच्चों, एक्स–वाइफ, मां और बहनों को बदनाम करना बंद करें.' उन्होंने कहा कि लोग उंगली उठाना आसान समझते हैं लेकिन सच्चाई के साथ खड़ा होना मुश्किल है.

प्रिया सचदेव को लेकर जताया पछतावा

मंदीरा ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने अपने पिता को संजय और प्रिया की शादी के लिए राजी किया था. उन्होंने कहा, 'शादी से पहले वह जैसी थीं, शादी के बाद बिल्कुल बदल गईं. मैंने ही पिता से कहा था कि अगर संजय खुश है तो शादी होने दो. आज मुझे लगता है कि मैंने गलती की.'

ये भी पढ़ें: 'कौन शाहरुख खान, सब भूल जाएंगे', किंग खान को लेकर विवेक ओबेरॉय ने दिया चौंकाने वाला बयान

Karisma Kapoor sunjay kapur
Advertisment