/newsnation/media/media_files/2025/07/04/sarzameen-trailer-2025-07-04-16-52-52.jpg)
Sarzameen Trailer
Sarzameen Trailer: धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में काजोल (Kajol) , पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) लीड रोल में नजर आएंगे. कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर आउट हुआ था और अब फाइनली इसका ट्रेलर भी गया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. तो चलिए जानते हैं, ट्रेलर में क्या कुछ खास है और यह फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
ट्रेलर की शुरुआत में इब्राहिम अली खान से होती है, वो सेना की वर्दी पहने और हाथ में रिवॉल्वर लिए बर्फ पर चल रहे हैं. अचानक वो थक कर बैठ जाते हैं. इसके साथ ही एक वॉइस ओवर चल रहा है जिसमें कहा जाता है ‘तुम्हें पता है कुछ घाव ऐसे होते हैं, जो तब तक नहीं मिटते हैं, जब तक उनकी याद नहीं मिट जाती है.’ट्रेलर से पता चलता है कि इब्राहिम अली खान फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के बेटे हरमन का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर इमोशन्स और ड्रामा से भरा हुआ है. जिसमें बाप और बेटे के बीच की लड़ाई में मां फंस गई है.
इंटेंस किरदार में दिखे इब्राहिम
इस फिल्म में सिर्फ काजोल, इब्राहिम और पृथ्वीराज सुकुमारन को ही दिखाया गया है. हमेशा की तरह काजोल ने अपने रोल को बखूबी निभाती दिख रही हैं वहीं, सुकुमारन का रोल भी काफी दिलचस्प है. लेकिन पहली बार लोगों को इब्राहिम अली खान का ऐसा रूप देखने को मिलेगा. इससे पहले वो 'नादानियां' में एक लवर बॉय बने थे. लोगों ने उनकी एक्टिंग की काफी आलोचना की थी. लेकिन अब वो इंटेंस किरदार में नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये फिल्म इब्राहिम के लिए काफी अहम है. बता दें कि यह फिल्म 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- महल से कम नहीं है रामायण के रावण 'यश' का घर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें