महल से कम नहीं है रामायण के रावण 'यश' का घर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

Actor Yash House Images: साउथ के सुपरस्टार यश अपने परिवार के साथ आलीशान घर में रहते हैं. चलिए देखते हैं एक्टर के घर की खूबसूरत तस्वीरें.

Actor Yash House Images: साउथ के सुपरस्टार यश अपने परिवार के साथ आलीशान घर में रहते हैं. चलिए देखते हैं एक्टर के घर की खूबसूरत तस्वीरें.

author-image
Sezal Thakur
New Update
yash1

Yash

Actor Yash House Images: साउथ के सुपरस्टार यश आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.  केजीएफ के बाद से यश की फैन फॉलोइंग न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में है बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी वे काफी फेमस हैं. अब दर्शकों को उनकी फिल्म रामायण का इंतजार है, जिसमें वो रावण के रोल में नजर आएंगे. इस बीच हम आपको यश के खूबसूरत घर की तस्वीर दिखाएंगे जिसमें वो अपने परिवार के साथ रहते थे.

Advertisment

यश के घर का कोना-कोना है खूबसूरत

यश और उनकी पत्नी राधिका ने अपने घर को काफी ध्यान से बनवाया है. मार्बल के फ्लोर, फ्रेंच खिड़कियां, सफेद पेंट से सजा यश का घर किसी महल से कम नहीं लगता है. एक्टर अक्सर अपने सोशल मीडिया पर घर की फोटोज शेयर करते रहते हैं. एक्टर के लिविंग रूम में ब्लू  कलर के सोफे लगे हैं. घर की बालकनी की बात करें तो यहां पर फ्रेश एयर के लिए कई पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं और व्यू भी बेहद खूबसूरत है.वहीं, घर को महंगे फर्नीचर से सजाया गया है. एक्टर के घर की छत पर क्लासी और एलीगेंट लुक देने के लिए वुडन फ्लोरिंग की गई है. 

करोड़ों में है घर की कीमत

'केजीएफ' की सफलता के बाद यश ने बेंगलुरु में ये शानदार डुप्लेक्स खरीदा था, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. इस डुप्लेक्स की कीमत चार करोड़ रुपये बताई है. एक्टर का घर पॉश कॉलोनी प्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट में है और उनके अपार्टमेंट का नाम विंडसर मैनॉर है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो, यश ने साल 2016 में एक्ट्रेस राधिका पंडित से शादी की थी. दोनों एक बेटे और एक बेटी के माता-पिता है. बेटी का नाम आर्या है जबकि बेटे का नाम यथर्व है. यश के अपकमिंग प्रोजोक्ट की बात करें तो वो रणबीर कपूर के साथ रामायण में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- 'पैसे लेकर अमिताभ को मारा', बिग बी का हत्यारा कहे जाने पर इस एक्टर ने फिस सुनाया पूरा किस्सा

Ramayan Yash Actor Yash yash house photos
      
Advertisment