'पैसे लेकर अमिताभ को मारा', बिग बी का हत्यारा कहे जाने पर इस एक्टर ने फिस सुनाया पूरा किस्सा
Amitabh Bachchan Coolie Film Accident: अमिताभ बच्चन को एक एक्टर ने फिल्म के सेट पर घायल कर दिया था. जिसके बाद लोगों ने उस एक्टर पर कई आरोप लगाए, यहां तक कि उसे हत्यारा तक कहा गया. चलिए जानते हैं उस किस्से के बारें-
Amitabh Bachchan Coolie Film Accident: अमिताभ बच्चन को एक एक्टर ने फिल्म के सेट पर घायल कर दिया था. जिसके बाद लोगों ने उस एक्टर पर कई आरोप लगाए, यहां तक कि उसे हत्यारा तक कहा गया. चलिए जानते हैं उस किस्से के बारें-
Amitabh Bachchan Coolie Film Accident: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ एक बार फिल्म के सेट पर ऐसा हादसा हो गया था, कि बात उनकी जान पर बन आई थी. ये हादसा है साल 1982 में आई फिल्म 'कुली' के सेट का, जब पुनीत इस्सर (Puneet Issa ) ने एक फाइटिंग सीन के दौरान अमिताभ बच्चन के पेट में ऐसा पंच मारा था, कि उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इस हादसे के बाद पुनीत इस्सर पर कई आरोप लगे थे. यहां तक कि उन्हें हत्यारा तक कहा गया था. इसका असर एक्टर के करियर पर भी पड़ा था. अब एक बार फिर से पुनीत ने इस हादसे के बारे में बात की हैं.
Advertisment
सेट पर 43 साल पहले क्या हुआ था.
हाल ही में पुनीत इस्सर ने सिद्धार्थ कानन के साथ 'कुली' के सेट पर हुए हादसे के बारे में बात की. पुनीत ने बताया कि इस सीन के लिए दोनों ने साथ में काफी रिहर्सल की थी लेकिन सीन के दौरान गड़बड़ हो गई थी. पुनीत ने कहा- 'रिहर्सल के समय मैं अमिताभ को टच नहीं कर रहा था, फिर उन्होंने ही मुझसे कहा था कि ये थोड़ा दिखावटी लग रहा है. उन्होंने मुझे खुद उन्हें छूने की परमिशन दी थी और कहा था कि वो पीछे हट जाएंगे. फिर जब सीन के दौरान मैंने उन्हें धक्का दिया और रिफ्लैक्स एक्शन हुआ और वो आगे आ गए फिर टाइमिंग गड़बड़ा गई. इस दौरान उनके पेट में लग गई.
पुनीत को कहा गया हत्यारा
पुनीत इस्सर ने बताया कि इस घटना के बाद उनको बहुत कुछ सहना पड़ा. लोग उन्हें हत्यारा कहने लगे, कुछ तो ये तक कहने लगे थे कि अमिताभ के विरोधी एक्टर्स अमिताभ बच्चन से बदला लेना चाहते थे इसलिए पुनीत को पैसे देकर हमला करवाया. इसकी वजह से उनके हाथ से 7-8 फिल्में भी छिन ली गई था. लोग कहने लगे थे कि वो जैसा फिजिक और एक्शन करते हैं, इसकी वजह से उनको लेना ही नहीं चाहिए. पुनीत ने बताया, 'घटना के बाद पेपर्स में काफी कुछ लिखा जा रहा था। अमिताभ बच्चन बहुत अच्छे हैं। उन्होंने मुझे हॉस्पिटल बुलाया। मेरी आंखों में आंसू थे। अमिताभ बच्चन बोले, तुम्हारी गलती नहीं है.'