/newsnation/media/media_files/2025/11/22/saroj-khan-birth-anniversary-know-her-life-and-career-struggle-2025-11-22-12-32-05.jpg)
Saroj Khan Birth Anniversary
Saroj Khan Birth Anniversary: बॉलीवुड में अगर डांस की बात हो, तो सरोज खान का नाम सबसे पहले आता है. सरोज खान न सिर्फ एक कोरियोग्राफर नहीं, बल्कि डांस के एक अलग ही आयाम की प्रतीक थी. सरोज का जन्म 22 नवंबर 1948 को हुआ था, और बहुत ही काम लोगों को पता होगा कि उनका असली नाम निर्मला नागपाल था. वहीं, सरोज खान ने तीन साल की उम्र में ही फिल्म नजराना में बेबी श्यामा का रोल किया था, और तभी से उनका डांस के प्रति प्यार भी बढ़ने लगा. कहते हैं कि सरोज जब छोटी थीं, तो घंटों अपनी परछाई को देखकर नाचती रहती थीं. ये प्यार और जुनून सरोज को बॉलीवुड में डांस कोरियोग्राफर बनने तक ले आया.
कोरियोग्राफी से अपनी पहचान बनाई
सरोज खान की जिंदगी में कई कठिनाईयां थीं, लेकिन कोरियोग्राफर ने कभी भी हार नहीं मानी. महज 13 साल की उम्र में सरोज ने अपने गुरु, मशहूर डांस मास्टर बी. सोहनलाल से शादी कर ली, हालांकि ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. इसके बाद, सरोज ने अपना पूरा ध्यान डांस की कोरियोग्राफी पर लगाया.
साल 1970 के दशक में सरोज ने कोरियोग्राफर के रूप काम करना शुरू किया, लेकिन असली पहचान उन्हें 1980 के दशक में मिली, जब सरोज ने श्रीदेवी के लिए गाने 'हवा हवाई', 'मैं तेरी दुश्मन' और 'मेरे हाथों में' को कोरियोग्राफ किया. इन गानों ने सरोज को रातों-रात स्टार बना दिया.
अब भी याद करते हैं फैंस
इसके बाद माधुरी दीक्षित के साथ किए गए गाने 'एक दो तीन' और 'धक-धक करने लगा' को आज भी याद किया जाता है. सरोज खान की कोरियोग्राफी ने न जाने कितनी अभिनेत्रियों को पहचान दिलाई और कितने ही गानों को आइकॉनिक बना दिया.
सरोज खान ने अपने करियर में कई पुरस्कार भी जीते, जिसमें तीन नेशनल फिल्म अवार्ड और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स शामिल हैं. सरोज का योगदान बॉलीवुड के डांस इंडस्ट्री में अतुलनीय रहेगा. 3 जुलाई 2020 को सरोज का निधन हुआ, लेकिन उनका काम, उनके स्टेप्स और उनका जुनून आज भी हर डांसर और फैन के दिलों में राज करता है.
ये भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित OTT पर धूम मचाने के लिए तैयार, जानें कब और कहां देख सकते हैं 'मिसेज देशपांडे'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us