माधुरी दीक्षित OTT पर धूम मचाने के लिए तैयार, जानें कब और कहां देख सकते हैं 'मिसेज देशपांडे'

Mrs Deshpande OTT Release Date: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की अपकमिंग सीरीज 'मिसेज देशपांडे' से जुड़ी अपडेट सामने आई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.

Mrs Deshpande OTT Release Date: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की अपकमिंग सीरीज 'मिसेज देशपांडे' से जुड़ी अपडेट सामने आई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Madhuri Dixit new series Mrs Deshpande OTT Release date 19 December on jio hotstar

Madhuri Dixit Photograph: (Jio Hotstar)

Mrs Deshpande OTT Release Date:  बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एक बार फिर से दर्शकों को अपनी एक्टिंग से सरप्राइज करने वाली हैं और इस बार धक-धक गर्ल एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाली हैं. हाल ही में माधुरी की अपकमिंग थ्रिलर सीरीज 'मिसेज देशपांडे' का टीजर रिलीज हुआ. इसमें माधुरी की दमदार वापसी को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने सीरीज की दूसरी झलक और ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया है. तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं, कब और कहा देख सकते हैं ये सीरीज.

Advertisment

'मिसेज देशपांडे' का टीजर रिलीज

सीरीज का दूसरा टीजर भी भी फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहा है. इस बार माधुरी को एक सिंपल लुक में दिखाया गया है, जहां वो डाइनिंग टेबल पर सब्जियां काटते हुए गाना गुनगुना रही हैं. लेकिन जैसे ही रेडियो पर एक मर्डर केस के बारे में जानकारी आती है, जिसमें आठ मर्डर्स के बाद भी किलर का कोई सुराग नहीं मिलता, माधुरी की आंखों में एक अलग ही चमक आ जाती है. इस सस्पेंस से भरी स्माइल के साथ उनका किरदारअब और भी दिलचस्प हो गया है, और ये टीजर दिखाता है कि शो में बहुत कुछ ट्विस्ट और टर्न्स होने वाले हैं.

कब और कहा होगी रिलीज

मेकर्स ने दूसरे टीजर के साथ सीरीज ‘मिसेज देशपांडे' ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. जी हां, माधुरी दीक्षित की ये सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ ओटीटी के प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर 19 दिसंबर से स्ट्रीम होगी. वहीं, इस अकाउंसमेंट के साथ पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'किलर स्माइल से किलर की स्माइल तक.' वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. फैंस इस सीरीज का अब बेसब्री से इंतजार कर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आमिर खान ने एक्स-वाइफ को दिया खास सरप्राइज, रीना दत्ता ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात

actress madhuri dixit Mrs Deshpande Series Mrs Deshpande OTT Release
Advertisment