/newsnation/media/media_files/2025/11/22/amir-khan-gave-surprise-to-ex-wife-visit-her-art-exhibition-reena-dutta-shares-photo-2025-11-22-10-41-25.jpg)
Amir Khan / Reena Dutta Photograph: (Instagram)
Amir Khan-Reena Dutta: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आए दिन किस न किस बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. आमिर खान और उनके एक्स-वाइफ्स, रीना दत्ता और किरण राव के बीच आज भी एक मजबूत दोस्ती बरकरा है. इसी बीच आमिर ने रीना दत्ता के एक्जिबिशन में पहुंचकर अपनी एक्स-वाइफ को शानदार सरप्राइज दिया. आमिर एक्जिबिशन पहुंचकर अपनी वाइफ को सपोर्ट करते दिखाई दिए. इस खूबसूरत पल को रीना ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए आमिर को क्या कहा चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं.
आमिर खान के लिए रीना ने कही ये बात
आपको बता दें, रीना का एक्जिबिशन इमर्जेंस नेहरू सेंटर आर्ट गैलरी में हुआ था, जहांआमिर खान ने अचानक आकर उन्हें सरप्राइज किया. 18 नवंबर को शुरू हुए इस इवेंट में आमिर ने रीना की पेंटिंग्स को देखा और उनके काम को सराहा. वहीं, रीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी और आमिर की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब आपका एक आपको सरप्राइज दे और आपके एक्जिबिशन में आए.' रीना ने आमिर को उनके इस सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद दिया.
आमिर और रीना का रिश्ता
वहीं, इन तस्वीरों में आमिर खान ग्रीन कलर के कुर्ते में नजर आए जिस पर ब्लैक पैंट और वेस्ट कोट कैर्री किया था. साथ ही रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में आमिर रीना के साथ उनकी पेंटिग्स को निहारते दिख रहे हैं. बता दें, आमिर खान और रीना दत्ता ने साल 1986 में शादी की थी, हालांकि साल 2002 में उनका तलाक हो गया था. आमिर और रीना के दो बच्चे है एक जुनैद खान और एक आयरा खान हैं.
ये भी पढ़ें: 120 बहादुर की रिलीज से पहले फरहान अख्तर ने किया लाइव सेशन, लक्ष्य 2 के लिए कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us