/newsnation/media/media_files/2025/11/20/farhan-akhtar-on-lakshya-2-gave-update-to-fans-in-live-section-2025-11-20-17-57-19.jpg)
Farhan Akhtar Photograph: (Instagram)
Farhan Akhtar On Lakshya 2: फिल्म 120 बहादुर अपनी रिलीज को लेकर चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर फैंस से दिल खोलकर बातें की. जैसे ही लाइव शुरू हुआ, कमेंट्स की बारिश होने लगी. फिल्म से जुड़ी अपडेट को लेकर ढेरों सवाल पूछे गए. उसी दौरान एक फैंस ने मजेदार अंदाज में पूछा लिया, 'सर, लक्ष्य 2 कब बना रहे हो?' जिसके बाद फरहान ने क्या जवाब दिया चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं.
'मेरे लिए 120 बहादुर ही लक्ष्य 2 है'
फरहान ने फैंस को जवाब देने से पहले मुस्कुराए और फिर बहुत सहजता से जवाब दिया कि, 'मेरे लिए 120 बहादुर ही लक्ष्य 2 है'. एक्टर ने आगे कहा कि जिस तरह कि एनर्जी, जिम्मेदारी और देशभक्ति उन्होंने लक्ष्य के समय महसूस की थी, इस बार वो एहसास और भी गहरा हो गया. फरहान ने लाइव में आगे बताया कि, 120 बहादुर करते समय उन्हें कई बार लगा जैसे वो फिर से वहीं जुनून जी रहे हों, जो उन्होंने फिल्म लक्ष्य के समय महसूस किया था.
फिल्म की कहानी
ये फिल्म सिर्फ एक युद्ध की कहानी नहीं है, बल्कि उन 120 जवानों को सलाम है जिन्होंने साल 1962 की रेजांग ला की लड़ाई में अपनी आखिरी सांस तक भारत की रक्षा की. एक्टर ने आगे अपनी बात में बताया कि मेजर शैतान सिंह भाटी जैसे किरदार को निभाना किसी भी एक्टर के लिए सम्मान होता है और इसी वजह से फैंस अगर उनसे लक्ष्य 2 की उम्मीद रखते हैं, तो वो चाहते हैं कि वहीं एहसास उन्हें इस फिल्म में मिल जाए. फरहाना के बोलते ही फैंस कमेंट करते रहे, 'अब समझ गए सर,' 'ये फिल्म जरूर देखने जाएंगे'
फिल्म 120 बहादुर की स्क्रीनिंग
बता दें, हाल ही में मुंबई में फिल्म 120 बहादुर की स्क्रीनिंग हुई, जहां बॉलीवुड के कई सितारे अपने ग्लैमरस अंदाज़ में पहुंचे. वहीं, दूसरी तरफ, फिल्म कि टीम लगातार कह रही हैं कि 120 बहादुर केवल एक सिनेमैटिक अनुभव नहीं, बल्कि एक जज़्बा है, जिसे बड़े पर्दे पर महसूस किया जाना चाहिए. फिल्म 21 नवंबर 2025 को रिलीज हो रही है और फरहान के लाइव सेशन के बाद फैंस इसकी तरफ और भी ज्यादा खिंचते दिखाई दें रहे हैं.
यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3: इस दिन OTT पर होगी रिलीज, जानें कब और कहा देख सकते हैं आप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us