सचिन तेंदुलकर की बागडोर संभालेंगी सारा, क्रिकेटर ने छोटी सी उम्र में बेटी को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. सारा की सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनी है. हाल ही में सचिन ने सारा को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है.

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. सारा की सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनी है. हाल ही में सचिन ने सारा को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सचिन तेंदुलकर-सारा तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर-सारा तेंदुलकर

हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया कि सारा को एसटीएफ यानी सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में डायरेक्टर का पद सौंपा गया है. दरअसल, आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर लंबे टाइम से एक फाउंडेशन चला रहे हैं. इस फाउंडेशन में वह गरीब बच्चों को पढ़ाई, स्वास्थ्य के साथ-साथ खेल से जोड़ने का काम किया जाता है. वहीं अब बुधवार को सचिन ने अपनी बेटी सारा को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. 

Advertisment

फैंस को दी खुशखबरी

सचिन ने बताया कि सारा ने अपनी मास्टर डिग्री भी इसी फाउंडेशन से जुड़ें काम में हासिल की है और अब वह इसकी बागडोर खुद संभालेंगी. सचिन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी पर गर्व जाहिर करते हुए फैंस को ये खुशखबरी दी.

दी ये बड़ी जिम्मेदारी 

अपने पोस्ट में सचिन तेंदुलकर ने लिखा- 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी बेटी सारा तेंदुलकर एसटीएफ इंडिया (सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन) में डायरेक्टर के तौर पर शामिल हो गई हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है. जैसे ही वह खेल, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने की यात्रा पर निकली हैं, यह इस बात की याद दिलाता है कि वैश्विक शिक्षा कैसे पूर्ण चक्र में आ सकती है.'

फोटो की शेयर 

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के साथ कुछ फोटो भी शेयर की हैं. जिनमें सारा इस फाउंडेशन में काम करती नजर आ रही हैं. फोटोज में सारा को बच्चों के साथ बैठे और मस्ती करते देखा जा सकता है. सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड डेब्यू में भी देखा गया हैं. अब सारा ने अपने पिता के फाउंडेशन को ज्वॉइन करते हुए लोगों की सेवा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है. सचिन ने कुछ साल पहले इस फाउंडेशन की नींव रखी थी, जिसका उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल से जोड़ना है. सचिन और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर इस फाउंडेशन के को-फाउंडर और डायरेक्टर हैं.

ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ओटीटी पर देगी दस्तक, जानें कब और कहां देखें

ये भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा ने आज की जनरेशन को लेकर कह दी बड़ी बात, बोले- 'आजकल के बच्चे ज्यादा ही...'

 

 

Entertainment News Bollywood News in Hindi Sachin tendulkar एंटरटेनमेंट न्यूज actress sara tendulkar Great Cricketer Sachin Tendulkar sachind tendulkar daughter sara tendulkar IPL. SACHIN TENDULKAR मनोरंजन न्यूज़ बालीवुड न्यूज़ STF India
      
Advertisment