Sara Khan और Krish Pathak ने रचाई शादी, शेयर की निकाह और फेरों की खूबसूरत तस्वीरें

Sara Khan-Krish Pathak Wedding: सारा खान और कृष पाठक शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल ने अपनी शादी और निकाह की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.

Sara Khan-Krish Pathak Wedding: सारा खान और कृष पाठक शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल ने अपनी शादी और निकाह की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sara Khan-Krish Pathak Wedding

Sara Khan-Krish Pathak Wedding: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस सारा खान और एक्टर कृष पाठक ने इसी साल अक्टूबर में कोर्ट मैरिज की थी. तब ही दोनों ने घोषणा कर दी थी कि दिसंबर में वो पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेंगे और निकाह सेरेमनी भी करेंगे. अब बीते दिन सारा और कृष ने पूरे धूमधाम से शादी रचाई. इस खास मौके पर परिवार के साथ मनोरंजन जगत के कई करीबी दोस्त भी शामिल हुए. वहीं शादी की तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisment

सात फेरों के बंधन में बंधे सारा और कृष

सारा खान और कृष पाठक ने सात फेरे लेकर अपना रिश्ता हमेशा के लिए एक-दूसरे के नाम कर दिया. तस्वीरों में दोनों की खुशी देखने लायक है. दूल्हा-दुल्हन के लुक और उनकी मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया. वहीं सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में सारा और कृष का क्यूट रोमांस भी नजर आया. दोनों बेहद खूबसूरत लगे, और फैंस ने कमेंट्स में जमकर प्यार बरसाया.

पहाड़ी रीति-रिवाजों की झलक

सारा खान की सासू मां पहाड़ी हैं, इसलिए शादी में पहाड़ी कल्चर की झलक भी देखने को मिली. सारा ने पहाड़ी दुल्हन की तरह भारी नथ और पारंपरिक गुलेबंद पहना, जिसमें वो बेहद प्यारी और रॉयल लगीं. वहीं सारा और कृष ने निकाह भी किया, जिसकी तस्वीरों में दोनों ऑफ-व्हाइट आउटफिट में नजर आए. यह लुक बेहद एलीगेंट और क्यूट था. उन्होंने पहले ही बताया था कि उनकी शादी दोनों रीति-रिवाजों हिंदू और मुस्लिम से होगी.

शादी की तस्वीरों पर कपल का कैप्शन

शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए दोनों ने लिखा, 'कुबूल है से सात फेरे तक… हमारे प्यार ने अपनी ही एक स्क्रिप्ट लिखी है और दोनों दुनियाओं ने हां भी कह दिया है.' वहीं बताते चले कि सारा खान और कृष पाठक की पहली मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. दोनों पहले दोस्त बने और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. अक्टूबर में कोर्ट मैरिज के बाद अब उन्होंने सभी रस्मों के साथ शादी का जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें: शादी के चार दिन बाद काम पर लौटीं सामंथा रुथ प्रभु, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

sara khan Krish Pathak
Advertisment