/newsnation/media/media_files/2025/12/06/samantha-ruth-prabhu-back-to-work-2025-12-06-17-35-20.jpg)
Samantha Ruth Prabhu Back to Work
Samantha Ruth Prabhu Back to Work: सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर को फिल्ममेकर राज निदिमोरु से शादी की थी और अब शादी के सिर्फ चार दिन ही वो काम पर वापस लौट आई हैं. जी हां, सामंथा ने अपनी वैनिटी वैन से एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘Ma Inti Bangaram’ की शूटिंग में बीजी हैं.
सामंथा ने बताया था कि वो हनीमून के लिए सिर्फ एक दिन का ही ब्रेक ले पाई थीं. फिलहाल उनके पास शूटिंग का व्यस्त शेड्यूल है, इसलिए उन्होंने गोवा में एक दिन का छोटा-सा हनीमून प्लान किया, जबकि वो बाद में लंबी छुट्टियों पर जाएंगी.
काम पर लौटीं सामंथा
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में सामंथा मेकअप चेयर पर बैठी डायरेक्टर नंदिनी रेड्डी और मेकअप आर्टिस्ट अवनी रंभिया से बातें करती नजर आ रही हैं. कैज़ुअल टी-शर्ट और जींस में दिखाई दे रहीं सामंथा के हाथों और पैरों पर दुल्हन वाली मेहंदी साफ झलक रही थी. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'Let’s go.'
'भूत शुद्धि विवाह' की अनोखी रस्म से की शादी
30 नवंबर को सामंथा और राज निदिमोरु की शादी की खबरें सामने आई थीं, जिसके अगले ही दिन दोनों ने फोटो शेयर कर शादी कन्फर्म की. इस जोड़े ने हिंदू योगिक परंपरा अनुसार ‘भूत शुद्धि विवाह’ की रस्म से शादी की, जिसमें मानव शरीर के पांच तत्वों- पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश का शुद्धिकरण किया जाता है.
दोनों की दूसरी शादी
आपको बता दें कि सामंथा और राज की यह दूसरी शादी है. सामंथा ने पहले अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी. दोनों का तलाक 2021 में हो गया. बाद में नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी की. वहीं राज निदिमोरु की पहली शादी शालमली डे से हुई थी, लेकिन 2022 में दोनों अलग हो गए.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के फिनाले से पहले देखें 1 से 18 सीजन तक के विनर, जानें अब तक किस-किसने जीता खिताब?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us