ब्रॉलेट टॉप पहन देसी छोरी सपना चौधरी ने दिखाया अपना ग्लैमरस अवतार, दो बच्चों की मां का हुस्न देखते रह गए लोग

जब भी हरियाणवी डांसर और गाने की बात आती है, तो लोगों के दिमाग में हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी आती है. सपना ने अपने डांस मूव्स से हर किसी को दीवाना बना रखा है. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते है.

जब भी हरियाणवी डांसर और गाने की बात आती है, तो लोगों के दिमाग में हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी आती है. सपना ने अपने डांस मूव्स से हर किसी को दीवाना बना रखा है. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 सपना चौधरी

सपना चौधरी

देसी छोरी सपना अपने डांस की वजह से जानी जाती है. उनकी फैन फॉलोइंग ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी है. सपना के हॉट झटके से पूरा हरियाणा पागल है. सपना अपने डांस मूव्स से लोगों के दिलों पर राज करती है. सपना के डांस को देखकर लोग अपना होश ही खो देते है. फिर वो चाहे नौजवान हो या फिर बूढ़ा हो. हर कोई सपना के डांस मूव्स का दीवाना है. वहीं हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है. जिसमें उनका ग्लैरस अवतार नजर आ रहा है. 

वेस्टर्न लुक में नजर आई डांसर

Advertisment

सपना हाल ही में एक बेटे की मां बनी है. मां बनने के बाद उनके दो गाने रिलीज हो चुके हैं. दोनों ही गाने तेजी से वायरल हो रहे है. वहीं सपना ने इस बीच ब्रेक नहीं लिया और लगातार काम करती नजर आ रही है. वहीं अब उनकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इन फोटो में वो वेस्टर्न लुक में नजर आ रही है. 

ब्रालेट टॉप में नजर आई 

सपना चौधरी ने ब्रालेट टॉप कैरी किया हुआ है. इसी के साथ उन्होंने  पिंक कलर की स्कर्ट पहनी है जो घुटनों तक है. जिसको उन्होंने खुले बालों के साथ स्टाइल किया है. डांसर को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 34 साल की है. 

ये गाने हुए रिलीज 

डांसर की इस फोटो पर फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं. काफी टाइम बाद डांसर ने ऐसा ग्लैमरस लुक ट्राई किया है. जिस वजह से यह खूब वायरल हो रहा है. सपना चौधरी के हाल ही में दो नए गाने रिलीज हुए हैं जिनका नाम है 'फिल्मी रोल' और 'आँखया मैं'. ये दोनों ही गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. एक्ट्रेस का देसी अंदाज फैंस को ज्यादा पसंद आता है. 

लोगों ने किए कमेंट

उनकी फोटो पर लोगों ने कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया, बहुत बेहतरीन. वहीं एक ने लिखा- क्या पहन लिया बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा. तीसरे यूजर ने लिखा- हरियाणा नहीं बल्कि आज पूरे भारत की क्वीन सपना. एक ने लिखा- प्लीज मैम जल्दी स्टेज डांस पर आ जाओ. इससे साफ जाहिर होता है कि लोग उन्हें कितना ज्यादा पसंद करते है. 

ये भी पढ़ें-  ब्रालेस होकर जब स्टेज पर पहुंचीं सपना चौधरी, पिघला नौजवानों से लेकर बूढ़ों का दिल

ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष की सुसाइड पर कंगना रनौत ने दिया बयान, कहा- '99% शादियों में पुरुषों की गलती'

Viral Pics sapna chaudhary dance video Sapna Choudhary New Song haryanvi dancer sapna chaudhary Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary Viral Video sapna chaudhary dance sapna choudhary new pics sapna choudhary latest pics
Advertisment