भारत में महिलाओं के साथ हुए अपराध के मामले आए दिन लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन हमारे आसपास ऐसे कई पुरुष है जो उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं. हाल ही में बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली है. उनकी मौत के बाद से ही एक पूरे देश में एक बहस छिड़ गई है. वहीं इस मामले के बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिया ये बयान
उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं स्तब्ध हूं. यह वीडियो दिल दहला देने वाला है. शादी जब तक हमारे हिंदू परंपरा से बंधी हुई है. यह मामला साम्यवाद, समाजवाद और नारीवाद से भरा हुआ है. करोड़ों की उगाही जो उनकी क्षमता से परे थी, निंदनीय है. फिर भी, हम एक गलत महिला का उदाहरण दूसरी महिलाओं को प्रताड़ित करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते. 99% शादियों में पुरुषों की गलती होती है.
लाश के साथ मिली तख्ती
अतुल पर उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने दहेज उत्पीड़न सहित कई और केस दर्ज करवाए थे. जिससे तंग आकर उन्होंने सुसाइड कर ली. पुलिस को उनकी लाश के साथ एक तख्ती भी मिली, जिस पर लिखा था 'जस्टिस इज ड्यू', यानी इंसाफ अभी बाकी है.
पत्नी पर लगाया आरोप
सुसाइड से पहले उन्होंने 80 मिनट का एक वीडियो रिकॉड किया था. जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार पर पैसे ऐंठने के लिए उन पर कई मामले दर्ज कराने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था. ये सुसाइड नोट कहीं ना कहीं हमारे सिस्टम, सौदेबाजी रिश्ते और न्याय व्यवस्था का जीता-जागता सबूत पेश किया है.
कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
कंगना के व्रकफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार इमरजेंसी में नजर आई थीं. वहीं उससे पहले वह फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘तेजस’ में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें- इन कारणों की वजह से कमाई में आगे निकली 'पुष्पा 2', हर रोज अल्लू की फिल्म बना रही नया रिकॉर्ड