Advertisment

इन कारणों की वजह से कमाई में आगे निकली 'पुष्पा 2', हर रोज अल्लू की फिल्म बना रही नया रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' इस टाइम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के 6 दिन के अंदर ही इस फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
पुष्पा 2

पुष्पा 2

Advertisment

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2'  5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. लोग फिल्म देखने के लिए पागल हो रहे है. फिल्म के थिएटर भरे जा रहे हैं और फिल्म का कलेक्शन भी लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म ने बाकी मेकर्स के पसीने छुड़ा दिए है. रिलीज के 6 दिन के अंदर ही इस फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइए आपको कुछ ऐसे कारण बताते हैं जिसकी वजह से फिल्म इतनी कमाई कर रही है और रिकॉर्ड तोड़ रही है. 

एक्शन सीन 

फिल्म 3 घंटे 26 मिनट की है. लेकिन इन दिनों लोगों को नॉर्मल फिल्म से ज्यादा एक्शन फिल्में ज्यादा पसंद आती है. फिल्म में अल्लू ने कई खतरनाक एक्शन सीन गिए हैं. वहीं लोगों को साफ एक्टर से ज्यादा एंटी हीरो पसंद आते है. लोगों को कालाबाजारी और जुर्म की दुनिया वाले लोग पसंद आते है. 

पहला पार्ट जबरदस्त 

फिल्म का पहला पार्ट 2021 में आया था. जो कि काफी ज्यादा शानदार रहा था. जब भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म ने अपनी शानदार कहानी, डायलॉग, गाने और क्लाईमैक्स की वजह से फैंस का दिल जीत लिया था. 'पुष्पा' के पहले पार्ट को देखते हुए बाकी मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट के आसपास कोई फिल्म भी खौफ की वजह से रिलीज नहीं की.

मार्केटिंग

हर चीज के लिए मार्केटिंग काफी जरूरी होती है. पुष्पा 2 को लेकर रिलीज से पहले ही मेकर्स ने काफी हाइप बना रखी थी. मेकर्स ने इस फिल्म के लिए बढ़िया प्रमोशन और मार्केटिंग की है. फिल्म के इस प्रचार-प्रसार की बदौलत ही दुनियाभर में पुष्पा 2 के बंपर कलेक्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक बॉक्स ऑफिस पर 627 करोड़ का कारोबार कर लिया है.

कास्ट 

हर फिल्म की सक्सेस उसकी स्टोरी और जोड़ी होती है. अल्लू पिछले 4 साल से रश्मिका मंदाना के साथ काम कर रहे हैं. दोनों की फिल्में ब्लॉक्बस्टर रही है. दोनों के अलावा फैंस को फिल्म का विलेन भी काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. 

सीन्स 

पुष्पा 2 में कई सीन्स ऐसे भी हैं जो आपकी जान अटका देते है. फिल्म में एक सीन में जिसमें अल्लू काली मां के रूप में नजर आए है और उनकी आराधना करते हुए और डांस करत हुए लोगों की जान अटक जाती है. इसके अलावा अल्लू का दुश्मनों को मारते हुए गर्दन पर काटने वाला सीन तो ऐसा है जो आपको आंखे बंद करने पर मजबूर कर देगा. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: राही करेगी प्रेम से प्यार का इजहार, अनु की रसोई में होगी चोरी

 

 

Entertainment News in Hindi मनोरंजन खबरें Pushpa 2 Pushpa 2 Pre Box Office Allu Arjun Rashmika Mandanna Allu Arjun Pushpa 2 मनोरंजन न्यूज़
Advertisment
Advertisment
Advertisment