Anupamaa Spoiler: राही करेगी प्रेम से प्यार का इजहार, अनु की रसोई में होगी चोरी

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. वहीं, हम आपके लिए हर रोज कि तरह शो का स्पॉइलर लेकर आ गए हैं. चलिए जानते हैं, आज 11 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. वहीं, हम आपके लिए हर रोज कि तरह शो का स्पॉइलर लेकर आ गए हैं. चलिए जानते हैं, आज 11 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा लोगों को बेहद पसंद है. इसके फैंस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं और ये ये टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 पर बना रहता है. वहीं शो में कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि राही के मन में प्रेम को लेकर प्यार पनपने लगता है. शो में एक बार फिर अनुपमा राही का दिल जीत लेती है. 

Advertisment

राही के लिए व्रत रखेगा प्रेम 

घरवाले विवाह पंचमी की तैयारी करते हैं. शो में प्रेम राही के लिए व्रत रखता है, लेकिन जब परी उससे पूछती है तो वह कहता है कि उसने बहन के लिए व्रत रखा है. लेकिन माही को लगता है कि प्रेम ने उसके लिए व्रत रखा है. वहीं प्रेम और राही राम और सीता बनकर आएंगे. जिसके बाद प्रेम और राही एक दूसरे को वरमाला पहनाते है. जिसके बाद सब लोग उनकी जोड़ी को बेस्ट जोड़ी बताते है. वहीं यह देखकर अनुपमा काफी ज्यादा खुश हो जाती है और माही जल जाती है. प्रेम के लिए माही ने व्रत रखा होता है. 

सोनाली करेगी अंश को ब्लैकमेल 

शो में अंश की दोस्त सोनाली घर पर आएगी. जिसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश करती है, लेकिन अभी भी इसका कारण सामने नहीं आया है. वहीं वह उसे बोलती है कि उसे पैसे चाहिए. जिसके बाद अंश उसे बोलता है कि उसके पास पैसे नहीं है. वहीं वो बोलती है कि तुम्हारे घरवालों के पास तो पैसे होंगे. 

राही करेगी अपने प्यार का इजहार

जिसके बाद वह उसके घर में कुछ लोगों को भेज देती है और अनुपमा की रसोई में चोर घुस जाते हैं और हाथापाई शुरु कर देते है. जिसके बाद राही को बचाने के लिए प्रेम पेट में चाकू खा लेता है. जिसके बाद अब जल्द ही राही अपने दिल की बात प्रेम से जल्द ही राही अपनी दिल की बात प्रेम से जल्द कहने वाली है. 

ये भी पढ़ें- ' 'उड़ने की आशा' में रंगे हाथ पकड़ी जाएगी रोशनी, सेली करेगी तेजस की बेइज्जती

ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही को होगा गलती का एहसास, अभिर को बताएगी अरमान की सच्चाई

 

 

Entertainment News in Hindi मनोरंजन खबरें Rupali Ganguly Anupamaa anupamaa actor anupamaa show anupamaa promo Anupamaa leap TV Show Anupamaa Anupamaa Star Plus Anupamaa Spoiler मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment