/newsnation/media/media_files/2025/01/03/GGykNfqzgot883jO9GUc.jpg)
सपना के साथ हुई गंदी हरकत
Sapna choudhary viral video: सपना चौधरी हरियाणा की जान कहलाती हैं. सपना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी अपने डांस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाती हैं. सपना का डांस हर किसी के होश उड़ा देता है और नाचने पर मजबूर कर देता है. नया हो या फिर पुराना, सपना का हर वीडियो लोगों के बीच छाया रहता है. इसका उदाहरण सपना का हालिया वायरल वीडियो है.
सपना के साथ हुई गंदी हरकत
दरअसल, सपना का एक पुराना वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में सपना का अंदाज और उनका डांस दोनों ही देखते ही बन रहा है. उनका डांस देखने के लिए बूढ़े-जवान सभी बेताब नजर आ रहे हैं. हालांकि, परफॉर्मेंस के बीच में स्टेज पर सपना के साथ एक आदमी गंदी हरकत करने कि कोशिश भी करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद वह गुस्से में उस आदमी पर लाल-पीली होते हुए भी नजर आती हैं.
सपना ने यूं सिखाया सबक
सपना के इस डांस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना मस्त होकर स्टेज पर डांस कर रही होती हैं. तभी अचानक एक मनचला आ जाता है और वह सपना के सूट के अंदर हाथ डालकर नोट घुसाने की कोशिश करने लगता है. भले ही स्टेज पर सपना चौधरी असहज महसूस कर रही थीं लेकिन उन्होंने दिमाग से काम लिया और लड़के को ऐसे गुस्से भरी नजरों से देखा कि उनका ये रिएक्शन देख वो आदमी डर गया और झट से स्टेज से भाग निकला.वैसे बता दें कि सपना के साथ इस तरह के इंसीडेंट कई बार हो चुके हैं. सपना चौधरी को स्टेज शोज के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों के तानों के साथ-साथ वह कई बार इस तरह की बदसलूकी भी झेली है.
ये भी पढ़ें-'दो-दो लड़कियों के साथ बिस्तर पर...', टीवी एक्टर ने सरेआम कह दी इतनी बड़ी बात