Sapna Choudhary Talks About Why She Attempted Suicide: हरियाणा की मशहूर डांसर और परफॉर्मर सपना चौधरी की जिंदगी अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. जी हां, उनकी बायोपिक 'मैडम सपना' का ऐलान हो चुका है, जिसे दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट प्रेजेंट कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइमेंट है, क्योंकि इसमें सपना की जिंदगी से जुड़े संघर्ष, विवाद, समाज की नजरें, प्रेम और उनकी पर्सनल जर्नी को बारीकी से दिखाया जाएगा. इसी बीच हाल ही में सपना ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है. साथ ही उन्होंने सुसाइड करने पर भी चर्चा की.
सुसाइड करने की कोशिश क्यों की थी?
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने अपने जीवन के उन पहलुओं पर बात की जो अब तक पर्दे के पीछे थे. सपना ने साथ ही बात की कि उन्होंने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश क्यों की थी. तब उनके दिमाग में क्या चल रहा था. उन्होंने कहा, 'मेरी जिंदगी संघर्षों से भरी रही है. गंदी नजरों और बुरी बातों से भी, लेकिन उसमें प्यार भी बहुत मिला. सपना से मैडम सपना बनने का सफर हर इमोशन से जुड़ा है. मैं इमोशनली टूटी भी हूं, जुड़ी भी हूं. लोगों को सुना है, देखा है. बहुत कुछ झेला है इस रास्ते में.'
आगे सपना ने अपने उठाए आत्महत्या के कदम पर बात की. उन्होंने बताया कि उस दौरान वो छोटी थीं, लोगों की बातों और उसके पीछे छुपे मकसद को वो पहचान नहीं पाई थीं.
क्यों की थी सुसाइड की कोशिश?
वहीं सपना ने पहली बार उस दर्दनाक घटना का जिक्र भी किया जब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया, 'ये बात 2016 या 2017 की है. मैंने एक रागिनी गाई थी, जो कुछ लोगों को गलत लगी. मैं पढ़ी-लिखी ज्यादा नहीं थी, मेरी दुनिया बस स्टेज से घर और फिर सोने तक सीमित थी. मुझे कानून की समझ नहीं थी. आर्टिस्ट जात-पात नहीं देखते, मैं भी नहीं देखती थी.'
'लेकिन उस एक छोटी सी गलती पर लोगों ने मुझे गालियां दीं, कैरेक्टर पर सवाल उठाए. बस क्योंकि मैं स्टेज डांसर थी, लोगों ने सोच लिया कि मेरा कैरेक्टर खराब है. मैं उस समय बहुत छोटी थी, बच्ची जैसी. इतना कुछ झेल नहीं पाई और जहर खा लिया.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं सात दिन तक अस्पताल में बेहोश पड़ी रही. लेकिन जब होश आया तो देखा कि ऐसे लोग भी हैं जो मुझसे सच्चा प्यार करते हैं. एक लड़का सात दिन तक अस्पताल के बाहर मेरी सलामती के लिए खड़ा रहा. उसी वाकये ने मुझे फिर से जीने की प्रेरणा दी.'
'अब फर्क नहीं पड़ता'
सपना ने कहा कि अब वो पहले से कहीं मजबूत हैं और इन बातों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उस समय वो काफी कमजोर हो गई थीं. आज, वो एक सम्मानित कलाकार हैं और 'मैडम सपना' के जरिए सपना अपनी सच्चाई दुनिया के सामने लाने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Saiyaara इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज? आप भी जान लीजिए तारीख