Saiyaara OTT Release: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ अपनी रिलीज से ही लोगों के दिलों पर छाई हुई है. जी हां, फिल्म ने
रिलीज के महज 24 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 319.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. चौथे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया है, जिससे ये साफ हो गया है कि दर्शकों का क्रेज फिल्म को लेकर अब भी बरकरार है. फिल्म की कहानी, इमोशंस और फ्रेश जोड़ी ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है. ऐसे में अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
नेटफ्लिक्स पर जल्द आएगी ‘सैयारा’
अब जब फिल्म थियेटर में अपना जलवा दिखा चुकी है, तो दर्शकों को इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. पहले से ये जानकारी सामने आ चुकी थी कि ‘सैयारा’ के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. हालांकि, अब तक फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी. बीच में ये भी चर्चा थी कि फिल्म को मिल रहे बेहतरीन रिस्पॉन्स को देखते हुए इसकी ओटीटी रिलीज को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. वहीं अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सैयारा’ 12 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
कास्टिंग डायरेक्टर ने की पुष्टि
इस बात की जानकारी कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए दी है. उन्होंने खुलासा किया कि ये इंटेंस रोमांटिक ड्रामा फिल्म 12 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. हालांकि, फिल्म के मेकर्स या नेटफ्लिक्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/11/ftfg-2025-08-11-19-04-07.jpg)
ओटीटी पर भी मचाएगी धमाल
थिएटर में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद अब ‘सैयारा’ ओटीटी पर भी नए रिकॉर्ड कायम करने को तैयार है. जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वो अब इसे नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं. वहीं, जिन्होंने फिल्म पहले देख ली है, वो एक बार फिर इसकी कहानी और रोमांस में खो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद पुलिस ने बढ़ाई Kapil Sharma की सिक्योरिटी, कैफे पर भी हुई थी फायरिंग