Kapil Sharma Security: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा वाले ‘कैप्स कैफे’ में बीते गुरुवार को फिर से फायरिंग की गई. जिसके बाद इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली. साथ ही कपिल को धमकी भी दी है. ऐसे में कॉमेडियन को मिल रही धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाई है. जी हां, एक महीने में दो बार हुई फायरिंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बाद ये कदम उठाया गया है.
फायरिंग की दो बड़ी घटनाएं
आपको बता दें कि कपिल शर्मा के वैंकूवर स्थित रेस्टोरेंट पर पहली बार 10 जुलाई को फायरिंग हुई थी, जिसमें कैफे को भारी नुकसान पहुंचा. इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हरजीत सिंह लाडी ने ली थी. इसके बाद 7 अगस्त को एक बार फिर कैफे को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई. इस बार हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी
फायरिंग की घटनाओं के बाद लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के उद्घाटन समारोह में सलमान खान को बुलाने की वजह से यह हमला किया गया. ऑडियो में ये भी कहा गया कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा. हालांकि, इस ऑडियो की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.
मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
वहीं इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा किस केटेगरी में बढ़ाई गई है, इस पर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि वो सुनिश्चित कर रहे हैं कि कपिल को किसी भी तरह की जान-माल की हानि न हो.
वर्कफ्रंट पर कपिल शर्मा
आपको बता दें कि कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर आ रहे अपने चर्चित कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा, वो जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में नजर आएंगे, जो इसी साल रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: सलमान खान संग फिल्म करने को लेकर सूरज बड़जात्या ने खोला राज, एक्टर की उम्र को लेकर कह डाली ये बात