/newsnation/media/media_files/2025/10/17/sapna-choudhary-openly-told-those-who-gave-her-advice-come-in-my-place-show-me-how-to-endure-it-2025-10-17-16-47-42.jpg)
Sapna Choudhary Viral Video
Sapna Choudhary Viral Video: हरियाणवी डांसर और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर शख्सियत सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वहीं सपना अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इसी बीच सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन इस बार वो अपने डांस या शायरी के लिए नहीं, बल्कि अपने देसी लुक और दमदार कैप्शन को लेकर चर्चा में हैं. चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
आपको बता दें कि सपना चौधरी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो बेबी पिंक रंग का पारंपरिक पटियाला सूट पहनकर गलियों में बड़े ही दिलकश अंदाज में घूमती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका सादा लेकिन आकर्षक देसी लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो के साथ सपना ने एक ऐसा कैप्शन लिखा है, जो सीधे तौर पर ट्रोलर्स और नसीहत देने वालों के लिए एक करारा जवाब माना जा रहा है. उन्होंने लिखा, 'मुझे सबर करने की नसीहत न दीजिए, मेरी जगह आइए और सह के दिखाइए.'
इस पोस्ट में बैकग्राउंड म्यूजिक के रूप में 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘अजय’ का लोकप्रिय गाना ‘छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो’ लगाया गया है, जिसे कुमार सानू ने गाया था. ये गाना सनी देओल और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था. इसके बोल समीर ने लिखे थे और संगीत आनंद-मिलिंद ने दिया था.
सपना चौधरी का करियर सफर
हरियाणा के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली सपना चौधरी ने बहुत कम उम्र में स्टेज परफॉर्मेंस देना शुरू किया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑर्केस्ट्रा टीम से की थी और फिर रागनी पार्टियों में हिस्सा लेने लगीं. उन्हें पहली बड़ी सफलता ‘सॉलिड बॉडी’ गाने से मिली, जिसने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया.
इसके बाद सपना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने बिग बॉस सीजन 11 में भाग लिया, जिससे उन्हें देशभर में पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर भी रुख किया और कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स किए. ‘नानू की जानू’, ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘भांगओवर’ जैसी फिल्मों में उनके डांस नंबर खूब चर्चित रहे.
ये भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मिहिर की एक गलती ने बर्बाद किया करियर, अब छलका एक्टर का दर्द