हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी ने अपने डांस से ना सिर्फ हरियाणा को बल्कि पूरे भारत को अपना दीवाना बना रखा है, लेकिन उनकी दीवानगी ना सिर्फ भारत तक सीमित हैं, बल्कि विदेशों में भी उनके चाहने वाले है. सपना स्टेज पर ऐसा डांस करती हैं कि लोग खुद-ब-खुद उनकी तारीफ करने लग जाते है. वहीं अब वह दो बच्चों की मां बन चुकी है, लेकिन अब भी उनके चाहने वाले उतने ही है और आज भी फैंस उनके डांस स्टेज शो देखने के लिए जाते है. वहीं सपना के फैंस उनके बारे में हर छोटी से छोटी चीज जानना चाहते है.
16 साल की उम्र में किया शुरू
सपना ने 16 साल की उम्र से ही स्टेज शो शुरू कर दिए थे. सपना की शादी वीर साहू से हो चुकी है. जो कि काफी अच्छे सिंगर है. वहीं सपना के दो बेटे है. सपना ने हाल ही में अपने छोटे बेटे का नामकरण रखा था. जिसमें कई हरियाणवी डांसर और सिंगर आए थे.
फैंस से छुपाई थी ये खबर
सपना अपनी पर्सनल लाइफ को अपने फैंस से छुपाकर रखती है. जैसे की उन्होंने पहले अपनी शादी की खबर छुपाई. फिर उन्होंने अपने बेटे की खबर भी सबसे छुपाकर रखी. जिसके बाद ही फैंस को पता लगा. हालांकि उनके फैंस उनके बारे में जानने के लिए काफी इच्छुक रहते है.
3 पिता है
आज हम सपना के बारे में एक ऐसी बात बताएंगे. जिसके बारे में काफी कम लोग जानते है. जैसे की सपना के पिता के बारे में. दरअसल, सपना के एक नहीं बल्कि 3 पिता है. इस बात का खुलासा सपना ने एक इंटरव्यू में किया था. जिसके बाद हर कोई हैरान हो गया था.
ये हैं 3 पिता
दरअसल, सपना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे 3 पिता है. एक जो इस दुनिया में नहीं है. वहीं 2 जो आज भी मेरे साथ है. उन्होंने बताया कि मेरे घर में जब भी खुशी होती है तो मेरे 2 पिता आते है. उन्होंने कहा ये बिल्कुल मेरे पहले पिता जैसे है. आगे उन्होंने कहा कि मेरे दोनों पिता के होते हुए किसी से डरने की जरूरत नहीं है. बता दें कि सपना के ये दो पिता और कोई नहीं बल्कि उनके चाचा है.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने पिता के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया अगर वो जिंदा होते तो...