इस करीबी के निधन से टूटीं सपना चौधरी, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'मुझे सबसे ज़्यादा प्यारी थी'

Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके एक करीबी का निधन हो गया है. इस खबर के साथ उन्होंने भावुक कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है.

Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके एक करीबी का निधन हो गया है. इस खबर के साथ उन्होंने भावुक कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-16T160440.614

सपना के इस करीबी का हुआ निधन

Sapna Choudhary: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं, अपने काम से सपना ने अपना नाम बनाया है. सपना के डांस के लोग दीवाने हैं. यही वजह है कि उनके डांस के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.  हालांकि इस वक्त सपना अपने एक ऐसे वीडियो को लेकर चर्चा में हैं , जिसे देख आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी.   

Advertisment

सपना के इस करीबी का हुआ निधन

दरअसल, बीते दिनों सपनिा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनके एक करीबी का निधन हो गया है. वो करीबी था उनका पेट डॉग जिसका नाम क्वीन था. क्वीन के जाने से सपना का पूरा परिवार गमगीन है. वहीं अपने इस दुख को सपना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर भी जाहिर किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति वीर साहू क्वीन को नम आंखों से आखिरी विदाई देते हुए नजर आ रहे हैं.पेट डॉग को दफनाते हुए वीर साहू ने की आंखें भर आईं.

क्वीन थी सपना को प्यारी

बता दें कि क्वीन सपना चौधरी के परिवार का अहम हिस्सा थी. इस बात का अंदाजा आप सपना के कैप्शन से भी लगा सकते हैं. उन्होंने पेट डाॅग के दफनाने की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- 'क्वीन साहू परिवार का अहम हिस्सा थी..इसने हमारे बेटे porus को सहारा दे कर चलना सिखाया और पीठ पर बैठा कर घुमाया…मेरे खलनायक song में भी queen का role था..पोरस की माता @itssapnachoudhary को तो ये सबसे ज़्यादा प्यारी थी…पोरस जब पूछेगा queen कहाँ गई पापा..तो जवाब देना मुश्किल होगा. खैर उसकी आयु लगभग 11 साल थी और क्वीन रानी की तरह ही रही और रानी की तरह ही गई .

प्रकृति के पंच तत्व पाकृति को समर्पित. यही जीवन की सचाई है.मनुष्य स्वार्थी है वह ख़ुद की ख़ुशी के लिए दूसरो को जानवर बना कर रखना पसंद करता है…निर्मल हृदय से प्रार्थना कीजिए प्रभु queen को मुक्ति दे चरणों में निवास दें ..वही सर्वोच सुख है.' सपना का दो दिन पहले शेयर किया गया ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान को शख्स ने क्यों दी थी धमकी? अब आरोपी ने किया अपने मकसद का पर्दाफाश

Entertainment News in Hindi Viral Video latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें sapna choudhary dancer sapna choudhary big boss fame sapna choudhary Hariyanavi Dancer Sapna Choudhary
      
Advertisment