सपना चौधरी के 5 रॉयल लुक जिसे देख कहेंगे... Woow, देसी गर्ल का नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ना सिर्फ अपने डांस के लिए जानी जाता है, बल्कि वह अपने रोयल लुक के लिए भी काफी ज्यादा जानी जाती है. सपना हर लुक में कतई जहर ढाती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सपना चौधरी

सपना चौधरी

हरियाणा की आन-बान और शान सपना चौधरी अपने डांस से लोगों को अपना फैन बना लेती है. लोग उनके लटके-झटके देखकर अपना आपा खो देते है. वहीं सपना चौधरी का ना सिर्फ डांस बढ़िया है, बल्कि उनका फैशन सेंस भी काफी अच्छा है. सपना ट्रेडिशनल में तो कहर ढाती ही है, लेकिन वो वेस्टर्न में भी गजब लगती है. सपना को देखते ही लोगों के दिलों की धड़कने तेज हो जाती है. आज हम आपको सपना के ऐसे ही लुक के बारे में बताएंगे. जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे भाई वाह मजा आ गया. 

Advertisment

क्रीम व्हाइट गाउन 

सपना के इस लुक की बात करें तो सपना ने इसमें क्रीम व्हाइट कलर का गाउन कैरी किया हुआ है. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही है. सपना ने इसमें पोनी बनाई हुई है. ज्वैलरी की बात करें तो सपना ने इसमें सिंपल से ईयररिंग कैरी किए हुए है. 

गोल्डन साड़ी

सपना ने इस लुक में साड़ी कैरी की हुई है. जो कि गोल्डन रंग की साड़ी है. जिसमें उन्होंने बन बना रखा है. वहीं इस लुक में वो बहुत ज्यादा सुंदर लग रही है और बहुत खूबसूरत नजर आ रही है. मेकअप की बात करें तो उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ है. 

ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी

सपना ने इस लुक में ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई है. जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही है. सपना के हाथ में एक शीशा ले रखा है. वहीं उन्होंने छोटी बनाई हुई है और गले में उन्होंने चौकर पहना हुआ है. वहीं उनके इस लुक को बिंदी ने पूरा किया है. 

हरियाणवी ड्रेस

सपना के इस लुक ने तो बिल्कुल लोगों को घायल ही कर दिया है. सपना ने हरियाणवी ड्रेस पहनी हुई है. जिसमें वो गजब ढा रही है. सपना ने इसमें ब्लैक रंग का कुर्ता और लाल रंग का ढामन कैरी किया हुआ है. वहीं इसके साथ उन्होंने हरियाणवी ज्वैलरी कैरी की हुई है. 

श्रग साड़ी 

सपना के इस लुक की बात करें तो सपना ने इस लुक में साड़ी के साथ श्रग कैरी किया हुआ है. जिसमें उनका लुक काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है. सपना की साड़ी की बात करें तो सपना ने मल्टीकलर की साड़ी पहनी हुई है. उनके श्रग की बात करें तो उन्होंने पिस्ता ग्रीन कलर का है. जिसने सारी लाइमलाइट लूट ली है. 

ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में सचिन-सेली शुरु करेंगे ऑनलाइन बिजनेस, दोनों का दिखेगा रोमांस

 

sapna choudhary sapna choudhary Photos Entertainment News in Hindi sapna royal look Sapna Choudhary dancing queen Sapna Choudhary Fans Hariyanavi Dancer Sapna Choudhary dancer sapna choudhary sapna choudhary bold dance मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment