सपना चौधरी के साथ स्टेज पर शख्स ने की ऐसी हरकत, गुस्से में डांसर ने जड़ दिया जोरदार थप्पड़
Sapna Choudhary viral video: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस उनके नए और पुराने वीडियोज के दीवाने हैं.इसी बीच अब सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह एक शख्स को थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं.
Sapna Choudhary viral video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं, अपने काम से सपना ने अपना नाम बनाया है. सपना के डांस के लोग दीवाने हैं. सपना अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों के दीवाना बना देती है. हरियाणवी डांसर सपना को आपने अक्सर स्टेज पर हरियाणवी, पंजाबी और भोजपुरी गानों पर थिरकते देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते है कि सपना बेहतरीन डांस करने के अलावा काफी अच्छा गाना भी गाती हैं.
Advertisment
सपना ने इस शख्स को जड़ दिया थप्पड़
सोशल मीडिया (Social Media) पर सपना का एक पुराना वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सपना अपने साथी पेप्सी (Papsi) के साथ गाना गाती दिखाई दे रही हैं. दोनों के मस्ती भरे अंदाज़ को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. हालांकि दोनों स्टेज पर गाना गा ही रहे होते हैं कि इसी बीच अचानक गाते-गाते दोनों की स्टेज पर ऐसी नोंकझोक हुई कि सपना ने गुस्से में अपना आपा खो दिया. इसके बाद सपना ने सरेआम पेप्सी को जोरदार थप्पड़ (Sapna Choudhary Slap Papsi) जड़ दिया. सोशल मीडिया पर अब सपना और पेप्सी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
अब तक मिल चुके हैं इतने व्यूज
वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर पेप्सी सपना के लिए गाना गा रहे हैं, पतला दुपट्टा तेरा मुंह दिखे. पेप्सी, स्टेज पर सपना का गाना गाकर कहते हैं कि पतला दुपट्टे में उनका मुंह दिखता है वो इसे न ओढ़ा करें. हालांकि गाने के दौरान सपना कई बार पेप्सी को अपने मज़ाकियां अंदाज़ में काफी कुछ कहती है ताकि वो थोड़ा लीमिट में रहकर परफोर्म करें. सपना चौधरी और पेप्सी के इस वीडियो को सोनीटेक ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया है. इस वीडियो को यूट्यूब पर करीब 49 मिलीयन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.