New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/07/5ZyleIDHgrR1k4U9NvGi.jpg)
Shahrukh Khan Awards
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shahrukh Khan Awards
Shahrukh Khan Awards: शाहरुख खान की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. उन्होंने अपने करियर में काफी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. शाहरुख की फिल्म देखने के लिए उनके फैंस का उत्साह देखने लायक होता है. यही वजह है कि सालों से किंग खान बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. वहीं, शाहरुख को कई अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करते हुए भी देखा गया है. ऐसे में एक फंक्शन पर हसीना ने उनसे ऐसा सवाल पूछ दिया था कि वहां मौजूद सभी सितारे शॉक हो गए थे. इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, ये वाकया आईफा अवार्ड्स 2013 (IIFA Awards 2013) का है. शाहरुख के साथ इस सेरेमनी को शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने होस्ट किया था. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें शाहिद एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) से कहते हैं- 'कितने अवार्ड्स लेकर अपने घर पर रखोगी'. जिस पर विद्या जोर-जोर से हंसती हैं. फिर शाहरुख विद्या से पूछते हैं, 'कितने अवार्ड्स हैं तुम्हारे पास?'तो एक्ट्रेस कहती हैं 47 फिर जब विद्या किंग खान से सेम सवाल करती हैं तो एक्टर कहते हैं कि उनके पास 155 अवॉर्ड्स हैं.'
वायरल वीडियो में विद्या के सवाल पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan Awards Video) जवाब देते हैं- 'मैं अवार्ड्स नहीं गिनता...155 हैं यार'. फिर विद्या कहती हैं, 'उसमें से खरीदे कितने हैं आपने'. ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं और कुछ का मुंह तो खुला का खुला रह जाता है. फिर शाहरुख इस बात को हंसते हुए लेते हैं और कहते हैं कि उन्होंने 150 अवार्ड खरीदे हैं. एक्टर का जवाब सुन वहां मौजूद सभी सितारे और विद्या बालन हंसने लगते हैं.
ये भी पढ़े- 'इनसिक्योर' हैं गोविंदा, रात के 9 बजे...', बॉलीवुड के विलेन ने एक्टर को लेकर किया शॉकिंग खुलासा